Placeholder canvas

IPL 2022 का हुआ आगाज, 10 टीमों को हुआ नुकसान ये 22 धाकड़ खिलाड़ी हुए बाहर, जानिए कब होगी वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरुआत आज से कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के बीच मुकाबले से हों जायेगी। लेकिन इस बार आईपीएल कुल 10 टीम हिस्सा लेने वाली है। जिससे फैंस का रोमांच पहले से काफी ज्यादा है। लेकिन इसी के साथ अब आईपीएल में 22 विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जोकि आईपीएल के शुरुआती चरण के लीग मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस लिस्ट में ज्यादातर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के हैं। सभी खिलाड़ी अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के खास खिलाड़ियों में से एक हैं। जानिए कुल 10 टीम के उन 22 खिलाड़ियों और उनकी फ्रेंचाइजी के नाम, साथ ही आखिर क्यों नही जुड़ पाएंगे वो दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग IPL से…

ये 22 खिलाड़ी नहीं ले पाएंगे IPL में हिस्सा

सूर्यकुमार यादव

• मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians, MI) – सूर्यकुमार यादव

• गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans, GT) – अल्ज़ारी जोसेफ

• चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai SuperKings, CSK) – दीपक चाहर, मोइन अली, ड्वेन प्रिटोरियस

• लखनऊ सुपर जाइंट्स ( Lucknow SuperGiants, LSG ) – मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर

• रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore, RCB ) – ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरेनडॉफ, जोश हेज़लवुड

• पंजाब किंग्स ( Punjab Kings, PB ) – जॉनी बेयरस्टो, कगीसो रबाडा

• दिल्ली कैपिटल्स ( Dilli Capitals, DC ) – डेविड वॉर्नर, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, एनरिक नॉर्खिया, मिचल मार्श

• राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals, RR ) – रस्सी वैन डेर डूसन

• सनराइज़र्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad, SRH ) – सीन एबट

• कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders, KKR ) – एरॉन फिंच, पैट कमिंस

ALSO READ:CSK vs KKR: पहले मैच में ही उमेश यादव पर हुई चार खिताब की बरसात, जानिए कितनी मिली पुरस्कार के रूप में धनराशि

इस कारण के चलते नहीं जुड़ पाए खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआत में कुछ खिलाड़ी जोकि ऑस्ट्रेलिया टीम के है। वो पाकिस्तान में चल रही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम के बीच सीरीज ( Pak Vs Aus)  के चलते नही जुड़ पाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने खिलाड़ियों से कहा है कि जोकि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाला खिलाड़ी चाहे पाकिस्तानी सीरीज में हो या नही 5 अप्रैल से पहले आईपीएल से नहीं जुड़ सकता है।

वहीं दूसरी तरह बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच भी इंटरनेशनल सीरीज है। जिसके चलते वो टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। इसी के साथ जब खिलाफी सीरीज खतम करके भारत आयेगी तब तीन दिन क्वारंटिन में रहना होगा।

वहीं सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर और भी कुछ खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते आईपीएल से दूर हैं। जबकि ,मोइन अली वीज़ा की समस्या के चलते टीम से नहीं जुड़ पाए है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी के चलते आरसीबी से नही जुड़ पाए हैं। इन कारणों के चलते कुल 22 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती चरण का हिस्सा नहीं बन सके हैं।

ALSO READ:IPL 2022: पहले मैच में मुंबई के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी Delhi Capitals, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत