Placeholder canvas

एशिया कप से रोहित ने किया बाहर तो भड़का टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी, कहा- ‘5 हजार से ज्यादा रन बनाने के बावजूद बार-बार..’

एशिया कप 2023 के लिए 21 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें कई सारी युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं कुछ चोटिल खिलाड़ियों ने फिट होकर टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराया है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को सिलेक्टर्स पूरी तरीके से नजरअंदाज करते हुए नजर आए। वही टीम में चयन होने पर पुजारा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए टीम इंडिया पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने फाइनल वर्ल्ड पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा कि,

”पिछले कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। मुझे अब भी साबित करना पड़ता है कि मैं वहां रहने का हकदार हूं। यह अलग तरह की चुनौती है। कभी-कभी आप हताश हो जाते हो, यहां तक कि अगर आपको 90 टेस्ट के बाद या पांच-छह हजार रन या मैंने जितने भी रन बनाए उनके बाद, खुद को साबित करना पड़ता है। यह आसान नहीं है। कभी-कभी यह आपके अहं के साथ खेलता है। अब भी संदेह हो जाता है- क्या आप पर्याप्त सक्षम हो।”

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पुजारा ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन

बता दें कि पुजारा पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्कर में 17 टेस्ट मुकाबले हुए खेलते हुए 928 रन बनाने के साथ-साथ भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। उनसे अधिक रन सिर्फ विराट बना पाए हैं। जिन्होंने 932 रन के साथ टॉप पर काबिज है। पुजारा ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

”मैं जानता हूं कि मैंने भारतीय क्रिकेट में जिस तरह का योगदान दिया है उसे देखते हुए मुझे अभी भी बहुत योगदान देना है। कुछ समय पहले मुझे एक दिलचस्प आंकड़ा बताया गया था।”

ALSO READ:एशिया कप 2023 में नहीं हुई अश्विन की एंट्री, सुनील गावस्कर ने खोया आपा, जमकर भड़के, कहा-‘मैच देखना बंद करो..’