TEAM INDIA WORLD CUP 2023 BCCI

भारत की अगुवाई में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है। इसमें टीम इंडिया (Team India) दमदार प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। विरोधियो के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारतीय टीम ने 16 अंकों के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। इस बीच भारतीय टीम के एक खिलाड़ी की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

अनुभवी गेंदबाज की हो सकती है मैदान पर वापसी

बता दें कि अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे वक्त से टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते नज़र नहीं आए हैं। टी20 विश्व कप 2022 के बाद से उन्हें भारत के लिए खेलते नहीं देखा गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर को शुरु होने वाली सीरीज में वह मैदान पर वापसी कर सकते हैं। सेलेक्टर्स उन्हें कंगारुओं के खिलाफ सीरीज में मौका दे सकते हैं।

दरअसल, भारतीय टीम वनडे विश्व कप में खेलती नज़र आ रही है। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है। इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी शामिल हैं। ऐसे में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है।

SMAT 2023 के मुकाबले में घातक गेंदबाजी की

मालूम हो कि भुवनेश्वर कुमार को हाल ही में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में खेलते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था। यूपी की तरफ से खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने कर्नाटक के खिलॉफ घातक गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज इस मैच में उन्होंने 3.3 ओवरों में महज़ 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।

उनके इसी प्रदर्शन के सहारे उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नाटक को लक्ष्य से 20 रन पहले ही 18.3 ओवर में ऑलआउट कर दिया था। बात करें भुवनेश्वर कुमार के करियर की तो उन्होंने भारत के लिए 121 वनडे, 87 टी20 और 21 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 141, 90 और 63 विकेट हासिल किए हैं।

IND vs AUS सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 – 23 नवंबर: विशाखापत्तनम

दूसरा टी20 – 26 नवंबर: तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20 मैच – 28 नवंबर: गुवाहाटी

चौथा टी20 मैच – 1 दिसंबर: नागपुर

पांचवां टी20 मैच – 3 दिसंबर: हैदराबाद

IND vs AUS सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान),  रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई , युजवेंद्र चहल।

ALSO READ: ‘विराट कोहली नहीं जडेजा थे प्लेयर ऑफ द मैच…’ गौतम गंभीर ने कहा शतक के करीब पहुंचकर विराट ने तो….

Published on November 9, 2023 9:48 pm