Placeholder canvas

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, 28 साल के इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Cricket Team) 6 दिसम्बर से इंग्लैंड (IND W vs ENG W) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. बीसीसीआई (BCCI) ने कल रात इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Cricket Team announced against England) की घोषणा कर दी है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है, तो साथ ही टी20 सीरीज के लिए 28 साल की एक गेंदबाज को मौका मिल गया है.

28 साल की इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

पिछले साल आईपीएल के पहले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) खेला गया था, जिसमे 28 साल की बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ने अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद अब उन्हें पहली बार भारतीय महिला टी20 टीम में जगह दी गई है.

भारतीय टीम 6 से 10 दिसंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद 14 से 17 दिसंबर के बीच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

इस T20I टीम में ज्यादातर वो लोग शामिल हैं, जो हांगझोउ में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थे.

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम

 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.

ALSO READ: IND vs AUS: “उन्होंने हमसे मैच छीन लिया…..” मैथ्यू वेड ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दिया भारत की जीत का श्रेय