Placeholder canvas

Bappi Lahiri पहनते थे इतने करोड़ का सोना, बच्चों के लिए छोड़ गये हैं इतनी प्रॉपर्टी, जानिए कुल कितनी सम्पति के थे मालिक

80 और 90 दशक में अपने डिस्को के गीत के लिए मशहूर बप्पी दा (Bappi Lahiri) 69 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए उनके निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा। बप्पी दा को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। वह 1 महीने से हॉस्पिटल में एडमिट थे। बप्पी दा ने 48 साल म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया है। बप्पी दा को म्यूजिक के साथ- साथ सोने से भी काफी लगाव था अब दुनिया में नहीं है तो उनके फैंस यहां अंदाजा लगा रहे हैं कि वह जाने के बाद प्रॉपर्टी कितनी छोड़ गए हैं? आइए जानते हैं बप्पी दा के पास कितनी प्रॉपर्टी थी

बप्पी दा के पास एक आलीशान बंगला

Bappi Lahiri 1

बप्पी दा के पास मुंबई में एक बेहद आलीशान बंगला है, जिसमें वह रहते थे। इस मकान की कीमत आज के समय में 3.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Read more- शाहरुख खान ने किया ओछी हरकत, तो अंबानी के बेटे ने दिया ऐसा जवाब, शर्मिंदा हो झुका लिया सिर

इतना था सोना

Bappi Lahiri

बप्पी दा के पास 754 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत आज के समय में बहुत ज्यादा है। इतना ही नहीं बप्पी दा इतने सोने के शौकीन थे कि उन्होंने हिट गानों की यादों में गोल्ड प्लेटेड डिस्क लगवा रखी थी।

लग्जरी से लेकर टेस्ला तक की गाड़ियां

Bappi Lahiri 2
बप्पी दा के पास पांच बेहतरीन कीमती गाड़ियां थी बीएमडब्ल्यू और ऑडी से लेकर टेस्ला X तक की गाड़ियां थी जिनकी कीमत इस 55 करोड़ रुपये है।

कुल संपत्ति कितने करोड़ की थी

Bappi Lahiri 3

बप्पी दा के पास अगर कुल संपत्ति देखी जाए तो 22 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। बप्पी दा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में 80 और 90 दशक तक काम किया है

बप्पी दा लेते थे इतनी फीस

Bappi Lahiri 4
बप्पी दा सबसे अमीर सिंगर माने जाते थे। बप्पी दा हर एक गाने को लेकर 8 से 10 लाख रुपये तक फीस लेते थे । बप्पी दा 1 घंटे शो के लिए 20- 25 लाख रुपए फीस लेते थे

Read more-‘Taarak Mehta’ की पुरानी सोनू को अब पहचानना हुआ मुश्किल, अब हो गई है बेहद खूबसूरत और जवां