Placeholder canvas

“भारत जैसी कोई दूसरी टीम नहीं” बांग्लादेश के कप्तान ने हारकर भी जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल, पाकिस्तान के गाल पर जड़ा तमाचा

एक और दिन जहां हमें क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली के महानता को देखा. विराट वैसे तो चेज मास्टर कहे जाते हैं लेकिन विश्व कप में आज तक चेज करते हुए उनके बल्ले से कोई शतक नही निकला था. इस रिकाॅर्ड की भरपाई में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली.

बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 257 रनों के लक्ष्य को भारत ने सिर्फ 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इस हार पर बांग्लादेशी कप्तान शान्तो ने क्या कहा, नीचे पढ़ सकते हैं.

नजमुल हसैन शांतो ने भारतीय टीम के तारीफों के बांधे पूल

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा कि,

‘भारत हमेशा एक बहुत अच्छी टीम है, एक बहुत ही सक्षम टीम है और उन्होंने आज यह दिखाया. सभी टीमें अच्छी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला, उम्मीद है कि हम भविष्य में बेहतर खेलेंगे.’

आप से बता दें कि बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई थी, लेकिन इसके बाद मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बहुत साधारण प्रदर्शन किया जिससे बांग्लादेश 50 ओवर में सिर्फ 256 रन बना सकी.

कप्तान शाकिब अल हसन के चोट पर बोले शांतो

पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान शाकिब हल हसन चोटिल हो गए थे. वह बल्लेबाजी करते समय एक रन पूरा करने के प्रयास में दौड़े थे. इसके बाद उनकी जांघों में खिंचाव आ गया. इसलिए कल वह भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन मे शामिल नही हो पाए थे.

इस पर बोलते हुए नजमुल हसन शांतो ने कहा कि,

‘वह (शाकिब पर) अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, अगले मैच के लिए फिट हो जाना चाहिए. तंजीद ने अच्छी बल्लेबाजी की, हमारे गेंदबाजों ने भी, समस्या यह है कि हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. अगर लिटन कुछ देर और टिकते तो खेल अलग होता, बल्लेबाजी समूह को जिम्मेदारी लेनी होगी.’

ALSO READ: जानिए कौन है वो मिस्ट्रीमैन जिसके साथ भारत-बांग्लादेश मैच में नजर आईं सारा तेंदुलकर, फैंस पूछ रहे ऐसे सवाल