babar aazam on team india

आज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भारत में अपना पहला मैच खेला. पकिस्तान के सामने थी नीदरलैंड. नीदरलैंड ने टाॅस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया.

पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 286 रन का स्कोर बनाया जिससे नीदरलैंड की टीम 81 रन दूर रह गई. पहला मैच जीतकर पाकिस्तान ने विश्व कप का शुरुआत एक सकारात्मक नोट के साथ फिनिश किया है. आइए पढ़ते हैं जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने क्या-कुछ कहा,आइए पढ़ते हैं.

हैदराबाद के समर्थन से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम दिखे प्रसन्न

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि,

‘जिस तरह से हैदराबाद ने हमारा समर्थन किया, उससे हम काफी खुश हैं. हमारी टीम आतिथ्य का आनंद ले रही है. काफी संतुष्ट हूं, गेंदबाजों को श्रेय, जिस तरह से शुरुआत अच्छी हुई और जिस तरह से हमने बीच के ओवरों में विकेट लिए. हमने तीन विकेट खो दिए, जिस तरह से रिजवान और सऊद ने बल्लेबाजी की उससे नीदरलैंड पर दबाव बन गया.’

सऊद शकील के बल्लेबाजी पर क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान

आगे सऊद शकील और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की तारीफ करते हुए बाबर आजम ने कहा कि,

‘सऊद ने अपनी पारी बनाई और अच्छा खेला. उन्होंने काफी सुधार किया है. हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हम अपनी योजनाओं पर कायम रहे, हारिस ने तेज गेंदबाजी की और विकेट लिये.’

ऐसा रहा मैच

टाॅस हारकर खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम के तरफ से मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने बेहतरीन पारियों खेली. दोनों के बल्ले से 68-68 रन पारियां निकली. नीदरलैंड के तरफ से बास डी लीडे ने चार विकेट चटकाए.

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड के तरफ से विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे ने दो शानदार अर्धशतक जमाए, लेकिन वह पाकिस्तान द्वारा दिए लक्ष्य के पर्याप्त नही था. इस तरह से पाकिस्तान यह मैच 81 रन से जीत गया.

ALSO READ: नीदरलैंड्स के सामने रो पड़ा पाकिस्तान, मुश्किल से आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले मैच में मिली जीत, फिर भी झेलनी पड़ी बदनामी

Published on October 7, 2023 12:11 am