Placeholder canvas

एशिया कप 2023 से पहले अपनी ही टीम पर भड़के कप्तान बाबर आजम, कहा ऐसे खेलना है तो खेलना ही बंद कर दो

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला हाल ही में खेला गया। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को जीतने के लिए दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम ने आसानी से जीत को अपने नाम किया।

दोनों देश के बीच हुए इस मुकाबले पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

मैदान पर आग बबूला हुए बाबर आजम

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1694795562124460212?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1694795562124460212%7Ctwgr%5E9b4430a8ffa804321437dd972a58cb66c7f120d4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-babar-azam-got-angry-after-pakistan-vs-afghanistan-2nd-odi-match-after-naseem-shah-hit-winning-boundary-watch-video-8620806.html

301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम ने 39 ओवर में 290 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। ऐसे में शादाब को आखिरी ओवर में फजहलक फारुकी ने पहली गेंद पर रन आउट कर दिया। जिस पर काफी बवाल देखने को मिला।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कप्तान बाबर आजम काफी गुस्सा में दिखाई दे रहे हैं। वह गुस्सा शादाब के आउट होने पर था।

मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम की अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी के पास जाकर उन्होंने काफी बातें थी। इस दौरान वह काफी गुस्से में भी दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया पर बाबर आजम का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

नसीम शाह ने जिताया मुकाबला

वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ पहले भी मुकाबला जीत चुके नसीम शाह ने एक बार फिर से पाकिस्तान को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। नसीम ने एक बार फिर वही कारनामा दोहराया और आखिरी ओवर में दो चौके लगाये।

उन्होंने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को मैच जीता दिया। लेकिन यह मुकाबला खत्म होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान मैदान पर आए और अफगानी खिलाड़ियों और अंपायर पर बुरी तरीके से भड़काने लगे।

ALSO READ: एशिया कप 2023 से पहले विराट कोहली ने शेयर की टीम की निजी जानकरी भड़की बीसीसीआई ने लगाई फटकार