Placeholder canvas

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से होगा एशिया कप 2023 का आगाज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे Live मैच

एशिया कप 2023 को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। इस साल एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। एशिया कप का 16 एडिशन है। हालांकि इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। जिसमें चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। जबकि फाइनल समेत बाकी के नौ मैच श्रीलंका में होंगे।

एशिया कप में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। ऐसे में फैंस इस टूर्नामेंट का लुफ्त किस चैनल पर उठा सकते हैं लिए आपको बताते हैं।

कहाँ देख पाएंगे एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप 2023 के सभी मैच के अधिकार स्टार भारत के पास है। ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

2 महीने पहले ही disney+ हॉटस्टार ने यूजर्स के लिए एशिया कप के मैच फ्री दिखाने की घोषणा की थी, जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है।

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (दोपहर 3:30 बजे से)
31 अगस्त – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (दोपहर 1:30 बजे से)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले (दोपहर 1:00 बजे से)
5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (दोपहर 3:30 बजे से)
6 सितंबर – ए1 बनाम बी2, लाहौर, (दोपहर 3:30 बजे से)

9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)
12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (दोपहर 2:00 बजे से)

ALSO READ:रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर, जबर्दस्त है रिकॉर्ड