Placeholder canvas

Asia Cup 2023: नंबर 4 और 5 के सवाल पर भड़के द्रव‍िड़, बोले- आप टेंशन मत लीजिए…18 महीने से तैयार थे बल्लेबाज 

भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नाराज हो गए. दरअसल एक पत्रकार ने नम्बर चार और पांच पर बल्लेबाज को लेकर प्रयोग पर राहुल द्रविड़ से सवाल किया. राहुल ने इसके जवाब में कहा कि, टेंशन मत लीजिए बल्लेबाज 18 महीने से तैयार थे. राहुल ने आगे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को लेकर डिटेल में बात की.

एक्सपेरिमेंटेशन शब्द को उछाला जा रहा है- राहुल द्रविड़

टीम इंडिया में लगातार एक्सपेरिमेंट्स के सवाल पर राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, ‘एक्सपेरिमेंटेशन शब्द को काफी उछाला गया है. उदाहरण के लिए नंबर चार और पांच पर काफी बातें हुईं, ऐसा लगता है कि हमें नहीं पता कि इन पोजीशन पर कौन खेलेगा? ईमानदारी से कहूं तो 18-19 महीने पहले हमने बता दिया था कि नंबर चार और पांच के लिए कौन से दो या तीन नाम होंगे. शुरुआत से इन पोजीशन के लिए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत रेस में थे. 18 महीने पहले से ऐसा था अगर आप तब की हमारी टीमों को देखेंगे तो पता चल जाएगा. हमारे दिमाग में कोई ऊहापोह नहीं था.’

केएल राहुल पहले दो मैच में नही खेलेंगे- द्रव‍िड़

द्रव‍िड़ ने कहा, ‘विकेटकीपर-बल्लेबाज की नई चोट का जांघ की चोट से कोई संबंध नहीं है. राहुल जांघ की चोट के कारण पिछले कई महीनों तक खेल से दूर रहे हैं. उन्हें जांघ से चोट से उबरने के बाद बुधवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. केएल ने हमारे साथ अच्छा सप्ताह बिताया है. वह अच्छा खेल रहे हैं, वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. वह शुरुआती दो मैच में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’

4 सिंतबर को राहुल पर फैसला आएगा

राहुल द्रव‍िड़ ने अंत में कहा कि, ‘जब हम भारत से रवाना होंगे तब अगले कुछ दिनों तक एनसीए उनकी देखभाल करेगा. हम 4 सितंबर को फिर से उसका आकलन करेंगे. लेकिन संकेत अच्छे दिख रहे हैं. वह पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’

ALSO READ:केएल राहुल हुए एशिया कप से बाहर! पहले 2 मैच में नही होंगे हिस्सा! राहुल द्रविड़ ने किया ऐलान, ये खिलाड़ी होगा नया विकेटकीपर!