Placeholder canvas

रविचंद्रन अश्विन ने इन 2 देशों के गेंदबाजी आक्रमण को बताया सबसे मजबूत, लिस्ट में नहीं हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड

बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप अक्टूबर माह के 5 वें दिन शुरू होगा. इसके ठीक दस दिन बात यानी 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. भारतीय टीम ने आज तक यह रिकाॅर्ड कायम रखा है कि पाकिस्तान ने कभी हिन्दुस्तान को एकदिवसीय विश्व कप में नही हराया है. आगामी भारत-पाक मैच पर बोलते हुए रवि अश्विन ने कुछ बड़ी बाते कहीं हैं, आइए उन्हें पढ़ते हैं.

अश्विन ने किया पाकिस्तान के सीम अटैक की तारीफ

रवि अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि,

‘आगामी भारत-पाकिस्तान मैच पाकिस्तान के क्वालिटी सीम अटैक के कारण दोनों ओर से बैलेंस होगा. उन्होंने कहा-भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ मैच असाधारण रहे हैं. मुझे लगता है कि हम एक और ब्लॉकबस्टर भारत-पाकिस्तान मैच की उम्मीद कर सकते हैं. यह समान रूप से संतुलित मैच होने वाला है क्योंकि पाकिस्तान के पास भी एक क्वालिटी सीम अटैक है.’

अफगानिस्तान भी दे सकती है चुनौती

अफगानिस्तान अभी नई नवेली टीम है, लेकिन अश्विन के मुताबिक यह टीम कुछ बड़े दिग्गज टीमों को परेशान कर सकती है. रवि अश्विन ने अफगानिस्तान पर बोलते हुए कहा कि,

‘उनका गेंदबाजी आक्रमण कुछ बड़े दिग्गजों को परेशान कर सकता है. मुझे लगता है कि अफगानिस्तान इस साल कुछ टीमों को चुनौती दे सकता है. पिछली बार 2011 विश्व कप के दौरान भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. बेशक, बांग्लादेश एक बहुत अच्छी टीम है, लेकिन मुझे लगता है कि अफगानिस्तान इस साल कुछ उलटफेर करेगा.’

राशिद खान पर क्या बोले अश्विन?

अश्विन ने कहा कि,

‘पिछले विश्व कप के दौरान भी उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इन परिस्थितियों में हम सभी राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और जाकिर खान की स्पिन ताकत को जानते हैं.’

आप से बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत अफगानिस्तान से ही मुकाबला खेलने वाला है.

ALSO READ: चयनकर्ताओं पर बुरी तरह भड़के सौरव गांगुली, कहा इन 2 खिलाड़ियों के साथ सेलेक्टर्स लगातार कर रहे नाइंसाफी