Placeholder canvas

Ashes 2023: पैट कमिंस की डिफेंसिव अप्रोच पर नासिर हुसैन भड़के, कहा- ‘अगर उसकी जगह मै होता तो….

आज एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. ताजा स्कोर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78 रन पर 3 विकेट था. ट्रेविस हेड 8 तो उस्मान ख्वाजा 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इससे पहले बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

पहले खेलते हुए जो रूट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने 393 रन बनाए और अपनी पारी घोषित की थी. एशेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अप्रोच पर पूर्व इंग्लैंड दिग्गज नासिर हुसैन से सवाल उठा दिया है.

नासिर हुसैन ने कही ये बात

नासिर हुसैन ने कहा है कि कप्तान पैट कमिंस की अप्रोच काफी डिफेंसिव थी. नासिर हुसैन ने कहा

‘पहले ओवर की शुरुआत में ही एक डीप पॉइंट देखकर ऐसा लग रहा था कि वे [ऑस्ट्रेलिया] स्वीकार कर चुके थे कि इंग्लैंड उनके खिलाड़ी किस तरह की रणनीति अपनाने वाला है. इसके लिए उन्होंने उस हिसाब से ही फील्ड सेट की. ऑस्ट्रेलिया कुछ भी होने से पहले फैसला ले रही थी, जो हैरानी की बात है.’

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के गलती का इंतजार कर रही थी

नासिर हुसैन ने कहा

‘चाहे ये इंग्लैंड के खेलने के प्रति सम्मान हो या फिर ऑस्ट्रेलिया द्वारा विपक्षी टीम को दबाव में रखने की रणनीति. ये सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ही जानता है. वह मैच को कंट्रोल में रखने और इंग्लैंड की गलती का इंतजार कर रहे थे.’

कैसा रहा है अब तक मैच

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड के तरफ से सबसे अधिक रन जो रूट ने बनाया.

जो रूट ने 152 गेंदो में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 118 रन बनाया था. वहीं जानी बेयरस्टो ने 78 रन की पारी खेली. इन पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पहले पारी में 393 रन बनाया था.

ALSO READ: सचिन तेंदुलकर के लाल Arjun Tendulkar पर मेहरबान हुई बीसीसीआई, एशिया कप 2023 में मौका देने के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेनिंग