ANIL KUMBLE TEAM INDIA

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां दोनों ही देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत को अपने नाम किया है। वहीं भारत की जीत में भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन का बड़ा योगदान रहा है। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके अनिल कुंबले ने अश्विन के इस बड़े कारनामे पर अपना बयान दिया है।

अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज है और वह अनिल कुंबले की एक पारी में 5 विकेट लेने के 35 बार के रिकॉर्ड से महज एक कदम ही पीछे हैं। जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी जयसवाल शानदार पारी खेल कर स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की तो वहीं गेंदबाजों में आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

अश्विन की गेंदबाजी से कुंबले ने उठाया राज से पर्दा

अनिल कुंबले ने आर अश्विन की गेंदबाजी पर अपनी राय रखी है उन्होंने कहा है कि,

‘अश्विन बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं. यह सिर्फ आपके पास मौजूद कौशल के बारे में नहीं है. यह बल्लेबाज पर दबाव स्थानांतरित करने की क्षमता भी है, जिसे आप आर अश्विन का सामना करने वाले हर बल्लेबाज में देख सकते हैं. आप इसे उनकी शारीरिक भाषा में देख सकते हैं.’

क्रीज के छोर से गेंदबाजी करते हैं अश्विन

अनिल कुंबले यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘अश्विन क्रीज के छोर से गेंदबाजी करते हैं इससे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद अंदर आती है. जब चंद्रपॉल को लगा कि गेंद अंदर आ रही है तब अश्विन ने एक खूबसूरत गेंद फेंकी तो पहले अंदर आई और फिर बल्लेबाज को छोड़कर बाहर निकली और ऑफ स्टंप ले उड़ी.’

Read More : IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बदलेगी भारत की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को कुर्बान करेंगे कप्तान रोहित शर्मा

Published on July 19, 2023 10:13 am