Screenshot 2023 03 06 101419

वीमेंस प्रीमियर लीग ने सभी टीमों ने टूर्नामेंट में अपना दम दिखना शुरू कर दिया है। जहां रविवार को टूर्नामेंट में यूपी वारियर्स की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से शिकस्त दी और टूर्नामेंट की शुरुआत एक रोमांचक जीत से की। इस मुकाबले में यूपी की टीम जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।

कप्तान एलिसा हीली ने ग्रेस की जमकर तारीफ की

टूर्नामेंट की पहली रोमांचक जीत के बाद यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने कहा,

”जीत का पूरा श्रेय ग्रेस और निचले क्रम के बल्लेबाजों को जाता हैं। ग्रास ने दिखा दिया कि वें क्या कर सकती है। ग्रास ग्रास ही है। उनके पास गेंद को हिट करने की क्षमता है क्षमता अद्भूत है।”

एलिसा ने युवा बल्लेबाज किरण की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,

”किरण सनसनीखेज थी। हमने शुरुआती विकेट खो दिया थे, तो उन्होंने हमें बहुत अच्छे से उभारा। आज रात बहुत अच्छी थी। हम आज की जीत का जश्न मनाएंगे। यह काफी खास था।”

इस मैच में किरण ने शानदार 51 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने शुरूआती झटकों के बाद जीत की नींव रखी थी।

ALSO READ:IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी को ठहराया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार का जिम्मेदार

ग्रास ने खेली थी तूफानी पारी

यूपी वारियर्स की टीम ने पहले गेंदबाजी से दमदार प्रदर्शन किया। इसके बाद टीम ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में लक्ष्य हासिल करते हुए पहली जीत हासिल की। इसमें टीम की बल्लेबाज ग्रास हैरिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जो अंत टिखी रही और टीम को मैच जीतकर ही पवेलियन लौटीं।

ग्रास ने 26 गेंदों पर तूफानी 59 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 3 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। हैरिस ने ही अपनी टीम के लिए विनिंग शाॅट लगाया था। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। ग्रास टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में भी अपनी टीम के लिए इस तरह के कई और प्रदर्शन करना चाहेगी ह

ALSO READ:तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरा यह भारतीय खिलाड़ी, चौथे टेस्ट से राहुल द्रविड़ दिखाएँगे बाहर का रास्ता

Published on March 6, 2023 12:43 pm