Placeholder canvas

केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद भड़के कप्तान एडेन मार्करम, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हारकर अपना पहला आईपीएल जीता था. उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने खुब जोर-आजमाइश की लेकिन टीम काॅम्बिनेशन सही नही बन पाया. इस साल बड़े उम्मीद के साथ एडेन मार्करम को कप्तान बनाया गया था, लेकिन अभी तक हुए टूर्नामेंट में एडेन मार्करम ने बड़ी साधारण कप्तानी और बहुत साधारण बल्लेबाजी की है.

आज सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर केकेआर से पांच रनों से यह महत्वपूर्ण मैच हार गया. इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने क्या कहा है, उसको हम नीचे बता रहे है.

हेनरिक क्लासेन ने बढ़िया बल्लेबाजी की- एडेन मार्करम

हेनरिक क्लासेन ने मैच में 20 गेंदो में 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. क्लासेन की पारी की तारीफ करते हुए एडेन मार्करम कहते हैं कि,

‘मैच मुश्किल था. आखिरी हिस्से में अच्छी क्रिकेट खेलनी थी लेकिन हम गलत हो गए. भरोसा करना मुश्किल है. क्लासेन ने अच्छी बल्लेबाजी की, मैंने शुरुआत में संघर्ष किया और यही कारण था कि हम शॉर्ट आउट हुए. गेंदबाज अच्छे थे, हम खुद को मैदान पर फेंक रहे थे. बल्लेबाजों ने भी शुरुआत की. इस हार को लेना कठिन है, हम इससे सीखते हैं.’

एडेन मार्करम ने कहा हमे नेट्स के तरफ लौटना होगा

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए एडन मार्करम ने कहा कि,

‘अगर हम अमल नहीं कर पाते हैं तो हमें नेट्स पर वापस जाना होगा और बेहतर योजना बनानी होगी. ये लोग इस स्थान पर खेल चुके हैं इसलिए हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है. (अब हर खेल को जीतना जरूरी है) उम्मीद है कि स्थिति हममें सर्वश्रेष्ठ लाएगी. उम्मीद है, हम खुद को एक बाहरी मौका देने के लिए चार में से चार मैच जीत सकते हैं.’

ALSO READ: “घर जाओ तुम्हारी जरूरत यहाँ नहीं है” SRH की हार के बाद इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस, टीम से बाहर करने की उठी मांग