Placeholder canvas

“उसी की वजह से हम लगातार हार रहे हैं” एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी पर भड़के बाबर आजम सरेआम माना हार का जिम्मेदार

यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा सेटबैक है. पाकिस्तान को एशिया कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था और आज पाकिस्तान, श्रीलंकाई टीम से 6 विकेट से हारकर एशिया कप से बाहर हो गया है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बहुत सफल नही हुए.

नसीम शाह तो टूर्नामेंट से बाहर भी हो गए थे. लेकिन इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों के फ्लाॅफ होने से ज्यादा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के फ्लाॅफ होने से पाकिस्तान फाइनल में जगह नही बना पायी. हार के बाद बाबर आजम ने क्या-कुछ कहा, आइए पढ़ते हैं.

बाबर आजम ने हार के बाद इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बताया कि अंत में इफ्तिखार अहमद के ऊपर शाहीन शाह अफरीदी को क्यों चुना. उन्होंने कहा कि,

‘अंत में, हमने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसलिए मैंने शाहीन को गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर हमने अंतिम ओवर के लिए जमान खान पर विश्वास किया. श्रीलंका ने वास्तव में अच्छा खेला, उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला, इसलिए वे जीते. हम अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छे नहीं थे, इसलिए हार गये.’

बाबर आजम ने साधा शादाब खान पर निशाना

पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने शादाब खान को उपकप्तान नियुक्त किया है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से खेल शादाब खान का प्रदर्शन बहुत साधारण रह रह है. हालांकि वह बल्ले से रन बनाने में सफल हो रहे हैं, लेकिन उनके खाते में विकेट बहुत कम आ रहे हैं.

शादाब खान पर निशाना साधते हुए बाबर आजम ने कहा कि,

‘हम बीच के ओवरों में हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. उस की कीमत हमें हार से चुकानी पड़ी. हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, हम अच्छा अंत कर रहे हैं, लेकिन हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले रहे हैं.’

आप से बता दें कि इस हार के वजह से पाकिस्तान अब एशिया कप से बाहर हो गया है. भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा.

ALSO READ: श्रीलंका के सामने पाकिस्तान हुआ नतमस्तक, 2 रनों से हार टूर्नामेंट से हुआ बाहर, अब इस दिन फाइनल में होगी भारत-श्रीलंका की भिडंत