Placeholder canvas

एडम गिलक्रिस्ट ने विश्व कप 2023 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी चार टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह!

5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्व कप खेला जाएगा. इससे पहले साल 2011 में भारतीय सरजमीं पर विश्व कप आयोजित कराया गया था. उस विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत चैंपियन बना था. भारतीय टीम एक बार फिर से इस विश्व कप में इतिहास दोहराना चाहेगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने विश्व कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. एडम ने बताया है कि कौन सी चार टीमें 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

एडम गिलक्रिस्ट ने चुने 4 टीमें

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में जा सकती हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दो अन्य टीमें हैं. साउथ अफ्रीका में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया ने काफी कुछ सीखा होगा. उन्हें वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के साथ तीन वनडे मैच खेलने हैं और इस दौरान वो अपनी टीम का आंकलन कर सकते है.’

भारत आने का होगा फायदा

एडम गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि,

‘भारत आने पर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका में अपने प्रयासों से बहुत कुछ सीखेगा. विश्व कप से पहले उन्हें भारत के खिलाफ तीन मैच खेलने हैं. उनके पास वहां पूरी ताकत वाली टीम होगी. इससे पता चल सकता है कि हमारी तैयारी कितनी है.’

आप से बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. विश्व कप में भारत का पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया से ही खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के घुमती पिचों पर खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 से पहले टीम के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, जल्द होगा ऑपेरशन