Placeholder canvas

हार्दिक पंड्या नहीं रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान, शानदार हैं कप्तानी के आंकड़े

by AMIT RAJPUT
ROHIT SHARMA

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्राॅफी नहीं जीत पाई है। सभी को उम्मीद थी कि भारतीय पिछले दिनों आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का खिताब जीतेगी। लेकिन टीम वह भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड से बाहर हो गई थी, जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सवाल उठने लगे थे और उन्हें कप्तानी से बर्खास्त करने की मांग की जा रही है। जिसके बाद भारत के अगले कप्तान को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। इसी बीच श्रेयस अय्यर को अगला कप्तान बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है।

अभिषेक नायर ने बताया कौन बनेगा कप्तान

हाल ही में श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का अगला कप्तान बनाने को लेकर भारत के पूर्व आलराउंडर अभिषेक नायर ने तरफदारी की है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,

‘श्रेयस एक बहुत ही स्वाभाविक लीडर है। हमने उन्हें आईपीएल में टीमों का नेतृत्व करते देखा है, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और अब कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया। कम उम्र में वह ऐसे शख्स हैं जो कप्तान का पद संभालने में सक्षम हैं।’

उन्होंने आगे कहा,

‘वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जो उन्हें खास बनाता है। वह ऐसे कप्तान हैं जो साथी खिलाड़ियों को अरपने अंदाज में खेलने की आजादी देता है। वह खेल के बारे में सोचता है, विश्लेषण करता है और सिर्फ खुद पर काम नहीं करता। अपने साथियों को बेहतर होने में भी मदद करता है।’

ALSO READ: IND vs SL: HARDIK PANDYA करेंगे इस खिलाड़ी को दूसरे टी20 से बाहर, TEAM INDIA के लिए बन चूका है नासूर

अब तक रहा शानदार करियर

श्रेयस अय्यर इस समय बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं।उन्होंने पिछले साल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 1600 से भी अधिक रन बनाए थे और वें भारत की ओर से लीडिंग रन स्कोरर थे। उन्होंने ने अभी तक 7 टेस्ट, 39 वनडे और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 5 अर्द्धशतक की बदौलत 624, वनडे में 2 शतक और 14 अर्द्धशतको की मदद से 1537 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 7 अर्द्धशतको के दम पर 1043 रन बनाए हैं। वहीं फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 13 शतकों की बदौलत कुल 5324 रन हैं।

श्रेयस अय्यर को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा वें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। इस समय वह कोलकाता नाइट राइडर्स की भी कप्तानी कर रहे हैं।

ALSO READ: Urvashi Rautela ने फोटो शेयर कर कही ऐसी बात, Rishabh Pant के फैंस गुस्सा होकर करने लगे ट्रोल!

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00