Placeholder canvas

एशिया कप से पहले भड़के एबी डिविलियर्स, कहा- ‘इस खिलाड़ी के बाहर रख कर टीम इंडिया ने की सबसे बड़ी गलती’

एशिया कप के स्क्वॉड में स्पिन ग्रैंडमास्टर युजवेंद्र चहल को मौका नही दिया गया है. स्पिनर्स के रूप टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया है. टीम का ऐलान होते ही गौतम गंभीर ने कहा था कि भारतीय टीम वन डायमेंशनल हैं, इस टीम में चहल की जरूरत थी. बाद में इस बात को हरभजन सिंह ने भी माना. अब दक्षिण अफ्रीका का पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी चहल पर कुछ महत्वपूर्ण बात बोली है.

क्या कहा एबी डिविलियर्स ने

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर चहल को भारतीय टीम से ड्रॉप किए जाने पर हैरानी जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘चहल को ड्रॉप कर दिया गया, सेलेक्टर्स अपने इरादे साफ कर देना चाहते हैं कि वह किन खिलाड़ियों का चुनाव करेंगे. चहल को नजरअंदाज किया जाना मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक है. यूजी हमेशा ही काफी काम आते हैं और आपकी टीम में लेग स्पिनर का ऑप्शन होना हमेशा ही अच्छी बात होती है. हम सभी जानते हैं कि चहल कितने काबिल गेंदबाज हैं.’

चहल से बेहतर स्पिनर कोई नही- हरभजन सिंह

इससे पहले, हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए युजवेंद्र चहल को ड्रॉप किए जाने पर हैरानी जताई थी. उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि इस टीम में जो एक सबसे बड़ी कमी दिख रही है वो है युजवेंद्र चहल का ना होना. एक लेग स्पिनर गेंद को दूसरी तरफ टर्न करा सकता है. अगर आप बढ़िया स्पिनर की बात करेंगे, तो मुझे नहीं लगता है कि भारत में व्हाइट बॉल फॉर्मेट में चहल से बेहतर स्पिनर कोई और है. हां, उनके आखिरी कुछ मैच अच्छे नहीं रहे, लेकिन इसकी वजह से वह बुरे गेंदबाज नहीं कहे जाएंगे ना.’

चहल पर होगा दबाव

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि उनका टीम में होना जरूरी है. मैं ऐसी उम्मीद करता हूं कि उनके लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद नहीं हुए होंगे, क्योंकि टूर्नामेंट भारत में होना है. चहल साबित कर चुके हैं कि वह कितने बड़े मैच विनर हैं. मैं समझ सकता हूं कि उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है, तो आपने उनको आराम दिया होगा. हालांकि, उनको टीम में होना चाहिए था. कोई भी खिलाड़ी जब ड्रॉप होने के बाद वापसी करता है, तो उस पर दबाव होता है.’

ALSO READ:हार्दिक पांड्या बन रहे इस खिलाड़ी के करियर में बाधा, नहीं मिल रहा मौका, बेन स्टोक्स को दे सकता है टक्कर!