Placeholder canvas

एबी डिविलियर्स ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग 11, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

आईपीएल: क्रिकेट के सुपरमैन एबी डिविलियर्स ने हाल ही में अपनी फेवरेट प्लेइंग 11 के बारे में बताया है। एबी में हाल ही आईपीएल में भी न खेलने का निर्णय लिया हैं। अपनी इस टीम में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है। इस टीम में सात भारतीय खिलाड़ियों को स्थान मिला है। जानिए कोई हैं एबी के पसंदीदा 11 आईपीएल खिलाड़ी….

कप्तानी सौंपी महेंद्र सिंह धोनी को

महेंद्र सिंह धोनी

भारत के दिग्गज कप्तान और विश्व के सफल कैप्टन की लिस्ट में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धौनी को एबीडी ने अपनी टीम की कप्तानी दी हैं। साथ ही विकेट कीपिंग के लिए भी उन्होंने धोनी को ही सबसे सफल माना है।

सलामी जोड़ी में रोहित शर्मा और सहवाग का नाम

एबी डिविलियर्स ने सलामी जोड़ी के लिए वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को चुना है। टीम में क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी गई है।

खुद को रखा विलियमसन और स्मिथ की बराबरी पर

मिडिल ऑर्डर संभालने के लिए डिविलियर्स ने विराट कोहली चुना है। साथ ही खुद और विलियमसन और स्टीव स्मिथ के साथ रखा है।

जडेजा और स्टोक्स को रखा बतौर ऑल राउंडर

आईपीएल

टीम में ऑल राउंडर के महत्व को जानते हुए डिविलियर्स ने रविंद्र का जडेजा और बैन स्टोक्स को जगह दी है।

 बॉलिंग यूनिट

डिविलियर्स के आईपीएल टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी के साथ रशीद खान और कागिसो रबादा को स्थान दिया है।

ALSO READ: IPL 2022: ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं RCB में एबी डिविलियर्स की जगह, नंबर 1 ने बल्ले से मचा रखा है गदर

टीम में नही हैं सचिन, युवराज और गेल

मिस्टर 360 में अपनी आईपीएल टीम में कई खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। उसमे वर्तमान समय के कई नामचीन युवा खिलाड़ी भी हैं। जिन्हे डिविलियर्स ने टीम में नही रखा है। साथ ही दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह और क्रिस गेल को भी टीम में जगह नही दी है।

एबी डिविलियर्स की चुनी गई टीम

रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, केन विलियमसन/ स्टीव स्मिथ/ एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी ( कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबादा

ALSO READ: IPL 2022: पिछली गलती से नहीं सीख पाई RCB, इन दो मैच विनर्स को ऑक्शन में उतारकर अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी