Placeholder canvas

WTC FINAL 2023, IND vs AUS, STATS: तीसरे दिन मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 93 सेकंड में रवींद्र जडेजा ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, तो अजिंक्य रहाणे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

WTC Final के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और अच्छी बात है कि भारत अभी भी मैच में बना हुआ है. पहले शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी हुई और बाद में गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. तीसरे दिन के खेल में कुल 10 बड़े रिकाॅर्ड बने जिसको हम यहां बताने वाले हैं.

अजिंक्य रहाणे के नाम अनोखा रिकाॅर्ड

1. अजिंक्य रहाणे ने आज 89 रनों की पारी खेली. जब उन्होंने अपने पारी का 69 वां रन बनाया तब उनके टेस्ट करियर के पांच हजार रन पूरा हो गए.

2. रहाणे-शार्दुल के बीच 109 रन की साझेदारी हुई. यह सातवें विकेट के लिए इंग्लैंड में भारत की छठी शतकीय साझेदारी थी. इन छह साझेदारी में से दो में शार्दुल ठाकुर शामिल हैं. पिछले बार उन्होंने ऋषभ पंत के साथ यह कारनाम किया था.

3. शार्दुल ठाकुर को यूंही नही लाॅर्ड ठाकुर कहते हैं. उनका नाम अब सर डाॅन ब्रैडमैन के साथ आने लगा है. क्योंकि ठाकुर ने ओवल में लगातार तीन मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है. सूची कुछ इस प्रकार से है.

3 – सर डॉन ब्रैडमैन (1930-1934)

3 – एलन बॉर्डर (1985-1989)

3 – शार्दुल ठाकुर (2021-2023)

4. रवींद्र जडेजा ने फिर स्मिथ को आउट किया है. उनको सबसे ज्यादा बार आउट करने की सूची नही है.

स्टुअर्ट ब्रॉड – 9

रवींद्र जडेजा – 8*.

रवि अश्विन – 8.

5. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अजिंक्य रहाणे अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

6. बायें हाथ के गेंदबाज हमेशा से कारीगर रहे हैं. जडेजा लगातार कमाल कर रहे हैं और अब वह बिशन सिंह बेदी को पिछे छोड़ चुके हैं. लिस्ट कुछ इस प्रकार से है.

433 – रंगना हेराथ

362 – डेनियल विटोरी

297 – डेरेक अंडरवुड

267 – रवींद्र जडेजा

266 – बिशन सिंह बेदी

7. आज दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया. सिराज हमेशा से वाॅर्नर पर भारी पड़े हैं. प्रूफ नीचे रिकॉर्ड्स में देखिए

रनः 43

बॉल्स: 82

आउट : 3

औसत: 14.33

8. ओवल में सबसे अधिक रन चेज 263 रन का हुआ है. ऐसे में भारत को जल्द-से-जल्द विकेट लेना होगा.

9. शार्दुल ठाकुर ने आज 51 रन की पारी खेली. वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2023) में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारत बन गए है.

10. दूसरे पारी रवींद्र जडेजा ने अपना एक ओवर सिर्फ 93 सेकेंड में पूरा कर लिया.

ALSO READ: WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया पर अकेले भारी पड़ रहा ये खिलाड़ी, पैट कमिंस भी हुए परेशानी, 18 महीने बाद मैदान पर आते ही बना नंबर 1