ROHIT SHARMA TEAM INDIA MOHAMMED SIRAJ

22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज शुरू होगी. यह सीरीज तीन मैचों की होगी. इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. स्क्वॉड में बीसीसीआई ने कुछ अहम गलतियां की हैं, जिस पर हम इस लेख में बात करने वाले हैं. हम इस लेख में तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिनका चयन कप्तान के पसंदीदा होने के वजह से हुआ है.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टी-20 फाॅर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक नही है, लेकिन वनडे में उनका बल्ला अब तक खामोश रहा है. एशिया कप में उनको बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. जहां वह सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

अब तक खेले एकदिवसीय मैचों में उनका औसत सिर्फ 25 का रहा है लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा से क्लोज होने के वजह से उनको टीम में सिलेक्टर किया गया है.

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने पिछले कुछ महीनों से कोई मैच जिताऊ पारी या कोई मैच बदलने वाला स्पैल नही डाला है. शार्दुल ठाकुर आईपीएल में खूब फ्लाॅफ हुए थे.

वह घरेलू क्रिकेट में कोई बेहतर प्रदर्शन करके नही आ रहे हैं कि उनको टीम में मौका दिया जाए, लेकिन शार्दुल की दोस्ती कप्तान रोहित शर्मा से बहुत गहरी है. इस दोस्ती के दम पर वह लगातार टीम के हिस्सा बन रहे हैं.

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट फाॅर्मेट के महान गेंदबाज हैं, लेकिन बात जब वाइट बाॅल की होती है तब अश्विन फिके नजर आते हैं. रवि अश्विन का उम्र भी 37 साल की हो गई है.

उनको मौका देकर टीम मैनेजमेंट क्या साबित करना चाह रहा है, यह समझ नही आता. रवि अश्विन का जगह यजुवेंद्र चहल को मौका मिल सकता था.

सीरीज के पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: IND vs AUS: BCCI ने अचानक बदल दिया भारतीय टीम का उपकप्तान, हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी उपकप्तानी