एशिया कप के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में 22 सितंबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान दो भाग में किया गया है. पहले भाग में सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम चुनी है, वहीं दूसरे भाग में तीसरे वनडे के लिए टीम चुनी गई है. पहले दो वनडे के लिए बीसीसीआई ने एक नए उपकप्तान को चुना है.
बीसीसीआई ने चुना नया उपकप्तान
विश्व कप और एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने उपकप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या को जिम्मेदारी दी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए हार्दिक पंड्या आराम दिया गया है.
ऐसे में बीसीसीआई को नए उपकप्तान की जरूरत थी. बीसीसीआई ने इस बार रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया है. रवींद्र जडेजा को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था, लेकिन तब वह असफ़ल रहे थे.
रवींद्र जडेजा का करियर
रवींद्र जडेजा ने अब तक भारत के लिए 183 वनडे मैच खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 31 की औसत से 2585 रन निकले हैं. इतने ही मैचों जडेजा ने 200 विकेट भी झटके हैं.
हाल ही हुए आईपीएल में जडेजा ने चेन्नई को चैंपियन बनाया था. हालांकि एशिया कप में जडेजा का प्रदर्शन साधारण साबित हुआ था लेकिन उम्मीद है वह जल्दी ही वापसी करेंगे.
पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसीद कृष्णा.
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो शमी, मो सिराज.