NON VEGETARIAN INDIAN PLAYERS

भारतीय टीम में देश के कोने-कोने से खिलाड़ी शामिल होते हैं। इन प्लेयर्स की लाइफस्टाइल, भोजन का ढंग आदि सब एक-दूसरे से जुदा होता है। धीरे-धीरे सब एक-साथ रहकर अच्छी-बुरी आदतों को अपनाते हैं। ऐसी ही एक आदत है मांसाहारी भोजन की जो भारतीय खिलाड़ियों में पाई जाती है।

आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जो बिना चिकन-मटन के ज़रा देर भी नहीं रुक सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में पहला नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है। उन्हें समुद्री भोजन काफी पसंद है। कई मौकों पर दिग्गज क्रिकेटर को नॉनवेज का सेवन करते देखा गया है। वह कीमा पराठे, प्रॉन मसाला, लस्सी, सुशी और साशिमी जैसी डिश बड़े ही चाव से खाते हैं। बताया जाता है कि सचिन खुद भी खाना बनाने के शौकीन हैं।

बात करें उनके करियर की तो सचिन ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट में 15921 रन, 463 वनडे मैचों में 18426 रन और 1 टी20 मैच में 10 रन बनाए हैं।

वीरेंद्र सहवाग

इस सूची में दूसरा नाम पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का शामिल है। कहा जाता है कि टीम इंडिया में एंट्री के वक्त वह पूरी तरह से शाकाहारी हुआ करते थे। लेकिन सचिन के साथ दोस्ती के बाद वह मांसाहारी भोजन पसंद करने लगे। वो सचिन ही हैं जिन्होंने वीरू को पहली बार चिकन खिलाया था।

बात करें दिग्गज क्रिकेटर के करियर की तो उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए। वहीं, 251 वनडे मैचों में वीरेंद्र सहवाग ने 104.34 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए। इसके अलावा 19 टी20 मैचों में उन्होंने 145.39 के स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए।

सुरेश रैना

इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना का शामिल है। हर कोई जानता है कि रैना खाने के बहुत शौकीन हैं। उन्हें मांसाहारी भोजन बहुत पसंद है। वह भी सचिन की तरह खाना पकाने का शौक रखते हैं और अलग-अलग तरह की डिश तैयार करते हैं।

बात करें रैना के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 26.48 के औसत से 768 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम के लिए खेले गए 226 वनडे मैचों में उन्होंने 5615 रन बनाए। इसके अलावा 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रैना ने 134.79 के स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाए।