Placeholder canvas

2023 World Cup के लिए बज चुका है बिगुल, 10 टीमों का हुआ ऐलान, इस तारीख से होगा महासंग्राम का आगाज

by NISHU
WORLD CUP 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (2023 World Cup) इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाना है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेगी. वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए सभी 10 टीमों का ऐलान हो चुका है. 18 जून से 9 जुलाई तक वर्ल्ड कप 2023 (2023 World Cup) क्वालीफायर मैचों का आयोजन जिंबाब्वे में किया जाएगा.

क्वालीफायर के जरिए 2 टीमें वर्ल्डकप (2023 World Cup) में अपनी जगह पक्की करेगी. देखा जाए तो 8 टीमों ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. बाकी के बचे 2 जगहों के लिए क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा है.

इन 10 टीमों के बीच होगा क्वालिफायर मुकाबला

जिंबाब्वे में जो क्वालीफायर मुकाबला होना है उसमें दो हिस्सों में ग्रुप को बांटा गया है. ग्रुप ए में नीदरलैंड, जिम्बाबे, वेस्टइंडीज, नेपाल और यूएसए की टीम है. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, स्कॉटलैंड, ओमान, आयरलैंड और यूएई की टीमें है. भारत में इसकी मेजबानी होनी है, जिसके लिए टीम इंडिया ने पहले ही एंट्री मार ली है.

वही देखा जाए तो भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 (2023 World Cup) के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अपनी तैयारी भी शुरू कर चुकी है.

कुछ इस तरह होगा क्वालीफायर राउंड

क्वालीफायर मैच के लिए प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक बार मुकाबला खेलेगी. प्रत्येक ग्रुप से टॉप 3 सुपर सिक्स चरण में आगे बढ़ेगी. सुपर सिक्स में टीमें उनके साथ खेलेंगे जो उन्हें ग्रुप चरण में नहीं मिले थे.

ग्रुप चरण में जीते गए सभी अंक सुपर सिक्स चरण में शामिल होने में विफल रहने वाली टीमों के खिलाफ प्राप्त अंकों के अलावा सुपर सिक्स चरण में ले जाए जाएंगे. इसके बाद दो टॉप टीमें फाइनल खेलेगी और यही दो टीमें भारत में वर्ल्ड कप 2023 (2023 World Cup) के लिए आगे बढ़ेगी.

ALSO READ: Asia Cup 2023: एशिया कप में शामिल हुईं ये 6 टीमें, भारत के ग्रुप में इन 3 टीमों को मिली जगह

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00