Posted inक्रिकेट, न्यूज

“ICC और Asia Cup भाड़ में जाए….. UAE के खिलाफ मैच से पहले PCB में क्या हुई बातचीत, अंदर के आदमी ने अपने ही देश की उड़ाई धज्जियां

Najam Sethi IND vs PAK Pakistan
"ICC और Asia Cup भाड़ में जाए..... UAE के खिलाफ मैच से पहले PCB में क्या हुई बातचीत, अंदर के आदमी ने अपने ही देश की उड़ाई धज्जियां

Pakistan Cricket Team: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब सुपर 4 में पहुंच चूका है. आज से सुपर 4 का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) की टीम के बीच खेला जाएगा. एशिया कप 2025 के 10वें मैच में बड़ा ड्रामा देखने को मिला था. ये मैच पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) की टीम के बीच खेला गया. इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने बॉयकॉट का पूरा ड्रामा किया, लेकिन फिर 1 घंटे बाद मैदान में उतरी.

पाकिस्तान ने ये सारा ड्रामा इसलिए किया क्योंकि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से साफतौर पर इनकार कर दिया था, पाकिस्तान ने इसे अपनी बेइज्जती मानी और इसी वजह से पहले उन्हें मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की जिसे आईसीसी ने मना कर दिया.

Pakistan ने किया यूएई मैच से पहले खूब ड्रामा

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले गए इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने पहले अपने किट बैग टीम बस में रखा और मैदान पर निकलने को तैयार थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें कॉल आया और पूरी टीम वापस होटल लौट गई. इसके कुछ देर बाद टीम बस को पार्किंग में पार्क कर दिया गया.

इसके कुछ देर बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को दोबारा फोन आया और पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना किट बैग लेकर फिर बस में बैठे. पाकिस्तानी खिलाड़ी 1 घंटे की देरी से स्टेडियम पहुंचे और मैच को 1 घंटे की देरी से खेला गया. अब पीसीबी की बैठक में शामिल एक शख्स ने खुलासा किया है कि इस पुरे घटना के दौरान पाकिस्तान की टीम और पीसीबी के बीच क्या बातचीत हुई थी.

पूर्व पीसीबी अध्यक्ष ने किए चौकाने वाले खुलासे

अब इस पुरे मामले पर पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने बड़ा खुलासा किया है. नजम सेठी ने इस पुरे मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि

“फैसला पहले ही हो चुका था. उस फैसले से निकलना आसान काम नहीं था. माहौल ऐसा था कि जनता के दबाव में हम बहिष्कार करते हैं. एशिया कप जाए जहन्नुम में, आईसीसी जाए जहन्नुम में.”

नजम सेठी ने इस दौरान आगे कहा कि

“मेरा रवैया हमेशा से यही रहा है कि आपको कानूनी सीमाओं के भीतर रहना चाहिए और इंटरनेशन क्षेत्र नहीं छोड़ना चाहिए. जैसे इलेक्‍शन जैसी भी हो लड़नी चाहिए. बॉयकॉट नहीं करना चाहिए. जब ​​मुझे बुलाया गया तो मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा, ‘मत ​​जाओ, उनको सपोर्ट मत करो.’ मैं मोहसिन नकवी को सपोर्ट करने नहीं गया था. मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सपोर्ट करने गया था.”

नजम सेठी ने बताया क्यों Pakistan ने नहीं किया बॉयकॉट

नजम सेठी ने इस दौरान पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के यूएई के खिलाफ मैच को बॉयकॉट न करने की वजह बताते हुए कहा कि

“अगर ये क्रिकेट बोर्ड आउट हो जाता तो पाकिस्‍तान की क्रिकेट को बहुत नुकसान होता. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) हम पर प्रतिबंध लगा सकती थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) हमें दंडित कर सकती थी, विदेशी खिलाड़ी पीएसएल में खेलने से इनकार कर सकते थे, और हमें एसीसी के प्रसारण अधिकारों में 1.5 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता था. यह पीसीबी के लिए अस्तित्व का संकट होता.”

ALSO READ: गंभीर-सहवाग OUT, रोहित-कोहली IN दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम, मौजूदा टीम के 5 खिलाड़ी शामिल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...