Mohsin Naqvi: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों देश दुबई में मौजूद हैं, इस मैच से पहले जहां भारतीय टीम (Team India) ने कल शाम पहले अपना अभ्यास रद्द किया, उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया. वहीं उसके तुरंत बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा (Salman Ali Agha) के साथ ट्रॉफी फोटोशूट करने से इनकार कर दिया.
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने अभ्यास किया, उसके बाद उसके कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और भारतीय टीम एवं सूर्यकुमार यादव के खिलाफ खूब आग उगला. पाकिस्तान को पहले 2 मैचों में भारत से शिकस्त मिली है. इसके बाद से पाकिस्तान की टीम चिढ़ी हुई है. एशिया कप 2025 फाइनल के बाद बड़ा बवाल हो सकता है.
एशिया कप 2025 फाइनल में हो सकता है बड़ा बवाल
एशिया कप 2025 फाइनल में अगर भारतीय टीम ने आज का मैच जीता तो दुबई में बड़ा बवाल होने वाला है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया, पाकिस्तान की टीम को बेइज्जत करने का कोई मौका नही छोड़ रही है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi), जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख भी हैं, फाइनल में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं.
मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) का दुबई पहुंचने के बाद ये तय है कि वो एशिया कप 2025 फाइनल के बाद वो पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेने वाले हैं. भारत की तरफ से पहले भी रिपोर्ट्स आ चूका है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया था.
PTI के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि
“अब तक की जानकारी के अनुसार, वह आज शाम आएंगे और जाहिर है कि ACC चेयरमैन के रूप में वह विजेता की ट्रॉफी देंगे. देखते हैं कि BCCI क्या फैसला लेता है.”
Mohsin Naqvi ने एशिया कप के बीच की थी शर्मनाक हरकत
मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) मौजूदा समय में एसीसी के अध्यक्ष हैं, इसके साथ ही वो पीसीबी के भी अध्यक्ष हैं. एशिया कप 2025 के दौरान बार-बार ACC प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने बार-बार पाकिस्तान के हितों को प्राथमिकता दी है, साफ तौर से पक्षपाती रहे हैं, जो उन्हें एसीसी अध्यक्ष के रूप में शोभा नही देता है.
मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने अभी हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरे मैच के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमे क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्लेन उड़ाने का इशारा कर रहे हैं. इस तस्वीर के माध्यम से मोहसिन नकवी ने हारिस रऊफ के 6-0 और बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान प्लेन उड़ाने का समर्थन किया था.