Posted inक्रिकेट, न्यूज

मोहसिन नकवी फिर पार की बेशर्मी की सारी हदें, भारतीय यंग टीम ने किया नजरअंदाज तो कहा “मै अब इनकी ICC….

Mohsin Naqvi on U-19 Asia Cup 2025 Final
मोहसिन नकवी फिर पार की बेशर्मी की सारी हदें, भारतीय यंग टीम ने किया नजरअंदाज तो कहा "मै अब इनकी ICC....

Mohsin Naqvi:अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल (U-19 Asia Cup 2025 Final) में भारतीय टीम के सामने उसकी चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान खड़ी थी, टीम इंडिया (Team India) को इस टूर्नामेंट की जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अचानक से मैच पलटा और ये मैच टीम इंडिया की पकड़ से दूर निकल गया. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए ओपनर बल्लेबाज समीर मिन्हास (Sameer Minhas) ने 172 रनों की पारी खेलकर भारत के हाथो से मैच छीन लिया.

भारतीय टीम (Team India) जब बल्लेबाजी के लिए आई तो आउट करने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा (Ali Raza) ने टीम इंडिया के दोनों ओपनर आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को गालियां दी. इस मामले को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी हेड हैं, इस मामले को और बढ़ा दिया है.

आईसीसी से भारतीय खिलाड़ियों की शिकायत करेंगे Mohsin Naqvi

अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल तो टीम इंडिया जीतने में असफल रही, लेकिन इसके बाद जब रनरअप चेक लेने की बात आई तो भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से चेक और मेडल लेने से इनकार कर दिया. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से हाथ तक नही मिलाया, जिसे मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) अपनी इन्सल्ट मानते हैं और अब यंग टीम इंडिया पर एक्शन लेने की बात की है.

मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने कहा कि

“अंडर-19 एशिया कप फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उकसाते रहे. पाकिस्तान इस घटना के बारे में आईसीसी को औपचारिक तौर पर जानकारी देगा. राजनीति और खेल को हमेशा अलग रखना चाहिए.”

पाकिस्तानी खिलाड़ी ही दे रहे थे भारतीय खिलाड़ियों को गाली

पाकिस्तानी के कोच सरफराज अहमद और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने भारतीय खिलाड़ियों पर जरुर आरोप लगाए हैं, लेकिन जिसने भी उस मैच को लाइव देखा उसे पता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी जानबूझकर भारतीय खिलाड़ियों से उलझ रहे थे. पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार भारतीय खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे.

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के आउट होने के बाद का फूटेज देखने के बाद साफ है कि जब ये दोनों आउट होकर वापस लौट रहे थे, तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अली रजा ने दोनों खिलाड़ियों को गाली दी, जिसके जवाब में दोनों ने पलटवार किया और इसे ही पाकिस्तानी कोच और पीसीबी चीफ ने भारत की गलती बताकर खुद को इनोसेंट साबित करने की कोशिस कर रहे हैं.

ALSO READ: सरफराज अहमद ने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को दी गंदी गाली, पाकिस्तानी कोच ने पार की बेशर्मी की सारी हदें

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...