Posted inक्रिकेट, न्यूज

हारिस रऊफ के बाद अब मोहसिन नकवी भी नीचता पर उतरे, सरेआम बनाया भारत का मजाक, पाकिस्तान पर लग सकता है बैन!

mohsin naqvi SHAMEFUL ASIA CUP INDIA VS PAK
हारिस रऊफ के बाद अब मोहसिन नकवी भी नीचता पर उतरे, सरेआम बनाया भारत का मजाक, पाकिस्तान पर लग सकता है बैन!

Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं. भारतीय टीम (Team India) ने दोनों बार पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम ने पहले लीग मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी, वहीं दूसरे मैच में जो सुपर 4 में खेला गया, भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था.

भारत से मिली हार अब पाकिस्तानियों से बर्दास्त नही हो रही है. पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ आपत्तिजनक इशारा किया, अब पाकिस्तान के अध्यक्ष और एसीसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भी शर्मनाक हरकत की है.

Mohsin Naqvi ने की शर्मनाक हरकत

भारत से सुपर 4 में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने शर्मनाक हरकत की है. पाकिस्तान के इस शख्स को एसीसी का अध्यक्ष भी बनाया गया है, लेकिन इसने जो शर्मनाक हरकत की है, उसके बाद से इसे एसीसी से हटाने और पाकिस्तान पर बैन लगाने की मांग तेज हो गई है.

मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एरोप्लेन उड़ाने का इशारा करते हुए तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर से मोहसिन नकवी ने वही हरकत की है, जो हारिस रऊफ ने भारत-पाकिस्तान के मैच में की थी.

पाकिस्तानियों का मानना है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर में भारत के 6 जहाज मार गिराए. हालांकि इसका सबूत उनके पास नही है. मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की इस हरकत के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शर्मनाक हरकत की है. मोहसिन नकवी की इस हरकत के बाद पाकिस्तान को 2 साल के बैन की मांग तेज हो गई है.

एशिया कप फाइनल में भीड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं. भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच अब मात्र औपचारिकता मात्र रह गया है. वहीं आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच नॉकआउट मैच बन गया है, जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह बना लेगी.

बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार खेल दिखाया है, बांग्लादेश की टीम को इस टूर्नामेंट में सिर्फ लीग ग्रुप के पहले ही मैच में श्रीलंका से शिकस्त मिली है. वहीं पाकिस्तान की टीम को भारत से 2 बार हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान से ज्यादा बेहतर खेल इस एशिया कप में बांग्लादेश का रहा है, अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आज कौन जीतता है और फाइनल में भारत के सामने आएगा.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर बने कप्तान, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा की एंट्री

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...