Posted inक्रिकेट, न्यूज

रोहित शर्मा से BCCI ने छिनी कप्तानी, छलका दिग्गज खिलाड़ी का दर्द, नए कप्तान शुभमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात

Rohit Sharma Gautam Gambhir and Ajit Agarkar
रोहित शर्मा से BCCI ने छिनी कप्तानी, छलका दिग्गज खिलाड़ी का दर्द, नए कप्तान शुभमन गिल को लेकर कह दी बड़ी बात

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) का ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे के लिए टीम का ऐलान हो चूका है. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का नया कप्तान बना दिया गया है. रोहित शर्मा ने पिछले 8 महीने में भारतीय टीम को 2 आईसीसी ट्रॉफी में जीत दिलाई है. रोहित शर्मा का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है.

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट और टी20 फ़ॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा था कि हिटमैन विश्व कप 2027 तक भारतीय टीम के वनडे कप्तान भी बने रहेंगे. हालांकि ऐसा नही हुआ, ऑस्ट्रेलिया दौरे से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी बेहद नाराज हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कुछ कहा है.

Rohit Sharma को कप्तानी से हटाने के बाद भड़के मोहम्मद कैफ

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif), बीसीसीआई के इस व्यवहार से बेहद नाराज हैं. मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई पर अपना गुस्सा निकाला है. मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो बनाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सपोर्ट में कहा कि

“रोहित शर्मा ने भारत को 16 साल दिए, लेकिन हम उन्हें एक भी नहीं दे सके. कप्तान के रूप में रोहित ने 16 आईसीसी इवेंट के मैचों में से 15 मैच जीते हैं. जो हारे थे वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल उनका आखिरी मैच था, जिसमें वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे उन्होंने वो ट्रॉफी भी जीती.”

मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सपोर्ट में बात करते हुए आगे कहा कि

“जिस कप्तान ने हमें 8 महीनों के अंदर 2 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई, अब उनकी जगह शुभमन गिल लेंगे. गिल युवा है अच्छे कप्तान हो सकते हैं लेकिन हर चीज में इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. गिल का समय भी आएगा, लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा का समय था और उनको एक साल और दे सकते थे.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammad Kaif (@mohammadkaif87)

 

टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं रोहित शर्मा

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीताने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा के अलावा इस दौरान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी संन्यास का ऐलान किया था. वहीं आईपीएल 2025 के बीच रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था.

रोहित शर्मा के आंकड़ो पर नजर डालें तो हिटमैन ने 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 4301 रन बना चुके हैं, वहीं टी20 फ़ॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 159 मैचों की 151 पारियों में 4231 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे में 12 शतक और 18 अर्द्धशतक दर्ज हैं. वहीं टी20 में रोहित शर्मा के नाम 5 शतक और 32 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, कहा विश्व कप 2027 जीतना है लक्ष्य

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...