Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत से मिली हार से बौखलाए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श, CA से कहा चौथे टी20 में हर हाल में चाहिए ये खिलाड़ी

Mitchell Marsh on IND vs AUS post match
भारत से मिली हार से बौखलाए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श, CA से कहा चौथे टी20 में हर हाल में चाहिए ये खिलाड़ी

Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज होबार्ट में तीसरा टी20 मैच खेला गया, भारतीय टीम (Team India) ने दूसरा टी20 हारने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) को 5 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत के हाथो मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) काफी गुस्से में नजर आए.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भारत से मिली हार के बाद जहां अपनी टीम के हार की वजह बताई है, वहीं उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एक खिलाड़ी की मांग की है, जो चौथे टी20 में टीम का हिस्सा होगा.

Mitchell Marsh ने बताया ऑस्ट्रेलिया के हार की वजह

तीसरे टी20 में भारत से मिली हार का ठीकरा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपने गेंदबाजों पर फोड़ा है. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भारत से मिली हार के बाद पोस्ट मैच में हार की वजह बताते हुए कहा कि

 “हां, हमने 20 रन कम बनाए. इसका क्रेडिट टीम इंडिया को मिलना चाहिए उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हमने फील्ड पर अपना बेस्ट दिया, लेकिन वह आज जीत के हकदार थे. हमको जीतने के लिए बस 20 रन और अतिरिक्त चाहिए थे. मुझे अपने बैटर्स की इंटेंट पसंद आई खासतौर पर टिम डेविड की. डेविड शुरुआत में जल्दी विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए थे और उन्होंने कमाल की पारी खेली. स्टोइनिस ने भी आखिर में अपने अनुभव के दम पर शानदार खेल दिखाया. टी-20 में एक या दो खराब ओवर मैच को पूरी तरह से बदल देते हैं.”

वहीं इसके साथ ही चौथे टी20 के लिए उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टीम में शामिल करने की मांग की है, मिचेल मार्श ने ये भी बताया कि आखिर उन्हें तीसरे टी20 में मौका क्यों नही मिला. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा कि

“मैक्सवेल आज खेलने ही वाले थे, लेकिन वह पूरी तरह से तैयार नहीं थे. उम्मीद है कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे और चौथे टी-20 में खेलते हुए दिखाई देंगे. वह एक काफी अनुभवी टी-20 खिलाड़ी हैं. हम उन्हें फिर से यकीनन टीम में देखना चाहते हैं.”

Mitchell Marsh की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने इस दौरे पर पहली बार टॉस जीता. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अर्शदीप सिंह ने शुरुआती झटके दिए. ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती 3 बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके, जिसके बाद टिम डेविड और मार्कस स्टोयनिस ने शानदार वापसी कराई और दोनों बल्लेबाजों ने 45 रनों की साझेदारी की.

टिम डेविड ने जहां 38 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली, वहीं मार्कस स्टोयनिस ने 39 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए, अंत में मैथ्यू शॉर्ट ने 15 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की पारी को 186 रनों तक पहुंचाया.

भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुभमन गिल फिर फ्लॉप रहे, 12 गेंदों में सिर्फ 15 रन बना सके, वहीं ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी आज 16 गेंदों में 25 रन बनाए. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आज अच्छी लय में नजर आ रहे थे, सूर्यकुमार यादव ने जहां 11 गेंदों में 24 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 26 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली.

हालांकि भारतीय टीम के लिए असली मैच विनिंग पारी इसके बाद आई जब वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए. वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली, वहीं जितेश शर्मा ने 13 गेंदों में 3 चौके की मदद से 22 रन बनाए और भारतीय टीम ने 9 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: 11 चौके और 4 छक्‍कों ऋषभ पंत के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भारतीय टीम ने 3 विकेट से दी विश्व विजेता को शिकस्त

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...