Posted inक्रिकेट, न्यूज

मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने किया खुलासा बताया क्यों भारतीय गेंदबाजों की करते हैं जमकर पिटाई, सुनकर गंभीर को लगेगी मिर्ची

Matthew Breetzke IND vs SA
मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने किया खुलासा बताया क्यों भारतीय गेंदबाजों की करते हैं जमकर पिटाई, सुनकर गंभीर को लगेगी मिर्ची

Matthew Breetzke: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम क्विंटन डी कॉक की शतकीय पारी और टेम्बा बावुमा के 48 रनों की बदौलत 270 रन बनाए.

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के इस लक्ष्य को 40 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजो के बाद रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने ही मैच जीता दिया, दूसरे बल्लेबाजों को बल्लेबाजी के लिए नही आना पड़ा. वहीं मैथ्यू ब्रीत्ज्के (Matthew Breetzke) ने किया खुलासा बताया क्यों वो भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हैं.

Matthew Breetzke ने बताया क्यों कर रहे थे भारतीय गेंदबाजों की पिटाई

मैथ्यू ब्रीत्ज्के (Matthew Breetzke) ने पहले 2 वनडे मैचों में लगातार अर्द्धशतक जड़ा. अब तीसरे मैच से पहले उन्होंने इस बात का खुलासा किया था और बताया था कि आखिर क्यों वो भारतीय गेंदबाजों के सामने आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने कहा कि

मैं बल्लेबाजी काफी ज्यादा इंजॉय कर रहा हूं, गेंदबाजों का नहीं पता. मैं पाकिस्तान से खेलकर आया हूं लेकिन वहां पिच बैटिंग फ्रेंडली नहीं थी. यहां पाकिस्तान से काफी ज्यादा अलग हालात हैं.”

मैथ्यू ब्रीत्ज्के (Matthew Breetzke) ने अपनी घातक बल्लेबाजी का श्रेय ड्यू को भी दिया है और कहा कि

“ड्यू भी एक बहुत बड़ी वजह है. साउथ अफ्रीका ने दोनों ही मैचों में चेज़ किया है और रात को गिरने वाली ओस ने गेंदबाजी को मुश्किल किया है, वहीं गेंद बल्ले पर आसानी से आती है.”

Matthew Breetzke के आंकड़े हैं बेहद शानदार

साउथ अफ्रीका का ये खिलाड़ी अभी तक अपने देश में 1 भी मैच नही खेल सका है, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की है. मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने 12 वनडे मैचों में ही 706 रन बना डाले हैं. मैथ्यू ब्रीत्ज्के की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में अर्द्धशतक जड़ा था, लेकिन तीसरे वनडे में वो 23 गेंदों में 24 रन बनाकर चलते बने.

मैथ्यू ब्रीत्ज्के अपने छोटे से करियर में अब तक 6 अर्द्धशतक लगा चुके हैं. मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने अपनी विस्फोटक पारी का श्रेय अपने लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों को भी इसका श्रेय दिया और कहा कि लोअर ऑर्डर में अच्छे बल्लेबाज होने की वजह से उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिलता है. मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने कहा कि

“लोअर ऑर्डर से भी काफी कॉन्फिडेंस मिलता है. मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश की अच्छी पावरफुल बैटिंग की वजह से साउथ अफ्रीका के टॉप 4 बल्लेबाज खुलकर खेल पाते हैं.”

ALSO READ: “वो हमेशा मेरे…कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा पर लगाया बड़ा आरोप, बताया क्यों नही लेने देते उनकी गेंदबाजी पर DRS

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...