युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग को नजरअंदाज कर 2007 में महेंद्र सिंह धोनी को क्यों बनाया गया था कप्तान? पूर्व चयनकर्ता ने किया खुलासा

MS DHONI TEAM INDIA

साल 2007 में खेले गए वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी। तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम की कमान छोड़ने का फैसला किया। ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स के समक्ष नए कप्तान को चुनने की चुनौती खड़ी हो गई। उस वक्त टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे तमाम धुरंधर व अनुभवी प्लेयर्स मौजूद थे। इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने महेंद्र सिंह धोनी को व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए टीम का कप्तान बनाया।

कप्तान के रुप में महेंद्र सिंह धोनी का पहला टूर्नामेंट टी20 विश्व कप था। जिसमें उन्होंने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 24 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था।

क्यों बनाया गया धोनी को कप्तान?

अब सवाल ये उठता है कि टीम में सचिन, युवराज और सहवाग जैसे धुरंधरों के होने के बावजूद सेलेक्टर्स ने धोनी पर भरोसा क्यों जताया? आखिर एक युवा खिलाड़ी के कंधों पर टीम के नेतृत्व का बोझ डालने के पीछे की मंशा क्या थी?

इन सवालों का जवाब विश्व कप विजेता रही टीम का हिस्सा रहे और पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि धोनी की लीडिंग स्किल्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम इंडिया का दारोमदार सौंपा गया था।

वेंगसरकर ने कहा,

“टीम में ऑटोमेटिक पसंद होने के अलावा, आप खिलाड़ी की क्रिकेटिंग स्किल, हाव-भाव, सामने से लीड करने की क्षमता और मैन मैनेजमेंट स्किल को देखते हैं। हमने धोनी का खेल के नजरिया के साथ ही हाव-भाव देखा और वह दूसरों से कैसे बात करते थे। हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।”

10 सालों में नहीं जीता कोई खिताब!

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को तीन बार आईसीसी का खिताब जितवाया। साल 2007 में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद 2011 में टीम ने वनडे विश्व कप का टाइटल पर कब्जा जमाया और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम ने जीत हांसिल की।

हालांकि दु:ख की बात ये है कि पिछले 10 सालों में टीम इंडिया एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। धोनी के बाद टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।

ALSO READ: RCB को आईपीएल 2023 में 10.75 करोड़ का चूना लगाने वाले वानिंदू हसारंगा ने श्रीलंका के लिए मचाया धमाल, 1 ही मैच में झटके 6 विकेट

Women’s Emerging Asia Cup: भारतीय शेरनियों ने किया बांग्लादेश का शिकार, 31 रनों से हराकर एशिया कप 2023 पर जमाया Team India ने कब्जा

Women's Emerging Asia Cup team india

India Team हर एक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है, अब वो चाहे पुरुष टीम हो या फिर महिला टीम ही क्यों ना हो। आज भी ऐसा एक बेहतरीन कारनामा भारतीय महिला टीम ने कर दिखाया है। हांगकांग में खेले गए महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ए की टीम ने बांग्लादेश ए को मात दी है।

इंडिया ने इस मैच को 31 रनों से जीतकर खिताबी मुकाबले में बाजी मारी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम मात्र 96 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में कनिका आहूजा को 30 रन बनाने और 2 विकेट लेने के कारण मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

127 रन पर ही रुक गई थी India Team

हांगकांग के मिशन रोड ग्राउंड पर खेले गए महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले किसी ने भारतीय टीम की जीत की उम्मीद नहीं की थी। टीम इंडिया की कप्तान श्वेता शेहरावत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम के लिए कप्तान श्वेता शेहरावत (13) और उमा छेत्री (22) ने सलामी बल्लेबाजी की भूमिका संभाली। दोनों ने बहुत ही सधी हुई बल्लेबाजी की लेकिन टीम का स्कोर 28 रन था, तभी 5.4 ओवर में कप्तान शेहरावत पवेलियन चली गईं।

उसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल सका। हालांकि दिनेश वृंदा (36) और कनिका आहूजा (30) ने जरूर थोड़ा साध कर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 20 ओवर में 127 तक ले गईं।

2023 World Cup से पहले Team India को मिल चुका है सचिन जैसा मास्टर ब्लास्टर, 12 साल बाद अकेले भारत को बना सकता है विश्व विजेता!

2023 World Cup team india

इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप (2023 World Cup) खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार किया जा रहा है. साल 2011 के वर्ल्ड कप में मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी.

इसी कड़ी में माना जा रहा है कि इस साल के अंत में जो वनडे वर्ल्ड कप (2023 World Cup) खेला जाना है, उसमें टीम इंडिया के पास सचिन जैसा ही एक धाकड़ खिलाड़ी मिल चुका है, जो अपने दम पर टूर्नामेंट जीता सकता है.

इस खिलाड़ी में दिखती है सचिन की छवि

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस युवा खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल हैं, जो इस वक्त बेहद ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. यही वजह है कि इस वक्त इस खिलाड़ी को भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट में चयनकर्ताओं द्वारा मौका देने पर विचार किया जा रहा है.

उनकी बल्लेबाजी देखते हुए विरोधी गेंदबाज के छक्के छूट जाते हैं. वर्ल्ड कप (2023 World Cup)) के 4 महीने पहले ही बीसीसीआई ने अपनी रणनीति के अनुसार हर हाल में इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए शामिल करने का मन बना लिया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर की झलक नजर आती है.

2023 World Cup में अकेले पलट सकता है पासा

आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने 14 मैच खेलते हुए 625 रन बना डाले, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश की है.

अगर इस साल के अंत में होने वाली वनडे वर्ल्ड कप (2023 World Cup) में उन्हें मौका मिलता है, तो वह ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग कॉन्बिनेशन विरोधियों का पासा पलट सकता है, जो टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म कर सकता है.

Read More :रवि शास्त्री की कोचिंग में मैच विनर था ये खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने बर्बाद कर दिया करियर, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता!

रवि शास्त्री की कोचिंग में मैच विनर था ये खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने बर्बाद कर दिया करियर, अब संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता!

RAHUL DRAVID RAVI SHASTRI

भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की हेड कोचिंग के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद से ही दोनों यानी कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जमकर किरकिरी हुई है। इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ को हेड कोच तक से हटाने तक की मांग कर डाली है। लेकिन जब से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने हैं, तब से लगातार टीम इंडिया का यह खिलाड़ी बैंच गर्म करता हुआ नजर आ रहा है।

द्रविड़ के हेड कोच बनने से खिलाड़ी के करियर पर लगा ब्रेक

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर रह चुके युजवेंद्र चहल हैं। जहां राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को लगातार मौका दे रहे हैं, तो वहीं चहल टीम से अंदर-बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी चहल एक उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं। लेकिन द्रविड़ ने चहल को साल 2022 के वर्ल्ड कप के बाद से प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है।

टी20 और वनडे में बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं चहल

साल 2016 में वनडे और टी-20 में डेब्यू करने वाले यूज़वेंद्र चहल ने अभी तक 72 वनडे मुकाबले खेले हैं। 75 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें वनडे में उन्होंने 121 विकेट लिए थे तो वही T20 में खेलते हुए उन्होंने 92 विकेट लिए हैं।

रवि शास्त्री के साथ भी जुड़ रहा है नाम

इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उस समय हेड कोच रहे रवि शास्त्री का नाम चहल के साथ जुड़ रहा है। कोहली जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते थे, तो उनकी कप्तानी के दौरान चहल टीम के मुख्य करीबी माने जाते थे और उन्होंने कभी भी कप्तान को निराश नहीं किया। वहीं टीम इंडिया की कोचिंग जब रवि शास्त्री के हाथों में थी।

तब भी चहल की मीडिया का एक मुख्य अंग हुआ करते थे। द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद से ही एक खिलाड़ी लगातार मैदान पर पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा है।

Read More : 24 महीने में सिर्फ 11 वनडे, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी कर रहे इस भारतीय खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, संन्यास ले छोड़ सकता है देश का साथ

आईपीएल 2023 में जिसे संजू सैमसन ने बना रखा था वाटर बॉय उसने विश्व कप क्वालीफायर में मचाया धमाल, तूफानी अर्द्धशतक ठोक अपनी टीम को दिलायी जीत

SANJU SAMSON IPL 2023

इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। जिसके लिए भारत समेत कई सारे देश तैयारियों में जुट चुके हैं। जहाज बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत समेत छह टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है तो वहीं दो टीमों का चयन अभी और किया जाएगा। जिसके लिए लगातार क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं इसी सीरीज में दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट के बीच में खेला गया।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने दिए वापसी के संकेत

दरअसल जिंबाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों की भिड़ंत मैदान पर जारी है। लेकिन इस बीच खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन देकर टीम में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।

वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स के बीच के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान की तरफ से खेलने वाले जेसन होल्डर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 56 रन बनाए, तो  खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ टीम में अपनी वापसी के संकेत दिए हैं, बल्कि अपनी पुरानी फॉर्म में भी वह धीरे-धीरे लौट रहे हैं।

संजू ने खिलाड़ी पर नहीं दिखाया विश्वास

जेसन होल्डर इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते हैं। लेकिन इस सीजन में टीम के कप्तान संजू सैमसंग खिलाड़ी की प्रतिभा को पढ़ने में नाकामयाब रहे।

उन्होंने 16 वे सीजन में 14 मुकाबलों के दौरान जैसन को सिर्फ 8 मुकाबलों में ही मौका दिया। जिसकी वजह से राजस्थान जहां शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, तो वहीं बाद में उनका गिरा नीचे गिरता चला गया। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में भी पांचवें नंबर पर खिसक कर आ गई थी।

ALSO READ: RCB को आईपीएल 2023 में 10.75 करोड़ का चूना लगाने वाले वानिंदू हसारंगा ने श्रीलंका के लिए मचाया धमाल, 1 ही मैच में झटके 6 विकेट

काजोल ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, फैंस हुए निराश, जानिए क्यों एक्ट्रेस ने Socail Media को कहा टाटा बाय-बाय

प 3

काजोल बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री में से एक हैं। वह 90 के दशक के सबसे हिट एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक की फिल्में दी हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज द ट्रायल को लेकर वह काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने इसका मोशन पोस्टर भी शेयर किया। काजोल ने अनाउंसमेंट किया था कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले लेंगी, जिसको सुनकर उनके फैंस काफी निराश हुए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट किए डीलीट

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया और एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं। यह पढ़कर काजोल के फैंस काफी निराश हो गए। हालांकि काजोल ने ये अपने वेब सीरीज के लिए किया था।

काजोल ने मोशन पोस्टर किया शेयर

काजोल अपने वेब सीरीज द ट्रायल का मोशन पोस्टर शेयर किया।  इसमें वह लेडी वकील की गेटअप में नजर आएंगी। काजोल की वेब सीरीज का पहले नाम द गुड वाइफ था, लेकिन इसे बदलकर द ट्रायल रखा गया।

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा लाइफ का ट्रायल होता है उतनी ही मजबूती से आप वापसी कर सकते हैं।

फैंस हुए निराश

बता दें कि काजोल के लाखों फैंस है जो उनको बहुत पसंद करते हैं। जैसै हा काजोल ने कहा कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उनके फैंस काफी निराश हो गए थे।

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट भी डीलीट कर दिए थे। ऐसे में सब हैरान थे। लेकिन काजोल ने ये सब अपने अपकमिंग वेब सीरीज के लिए किया था।

एक्ट्रेस की फैन फ्लोइंग काफी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर उनके 14.4 मिलियन से ज्यादा फ्लोवर्स हैं। 90 के दशक की वह बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी सारी फिल्में हिट साबित हुई हैं।

ये भी पढ़ें-भारत ने दिखाया पाकिस्तान को उसकी औकात एशिया कप के बाद अब छिनेगी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी

RCB को आईपीएल 2023 में 10.75 करोड़ का चूना लगाने वाले वानिंदू हसारंगा ने श्रीलंका के लिए मचाया धमाल, 1 ही मैच में झटके 6 विकेट

wanindu hasaranga srilanka

वानिंदू हसरंगा: भारत की मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, जिसके लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला श्रीलंका और यूएई के बीच में हुआ जहां श्रीलंका के खिलाड़ी ने ना सिफ़ शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलाई।

टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 180 रन बनाकर ढेर हो गई।

क्वालीफायर मुकाबले में श्रीलंका की टीम का कमाल

श्रीलंका की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए, जिसमें लंका की तरफ से निस्संका ने 57 रन करुणारत्ने ने 92 रन कुसल मेंडिस ने 78 रन और सवेरा ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। बात अगर गेंदबाजी करें तो वानिंदू हसरंगा ने 6 विकेट लेकर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया।

वानिंदू हसारंगा ने चटकाए 6 विकेट

वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई की टीम को 175 रनों के बड़े अंतर के साथ हरा दिया है। जहां इस मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदू हसारंगा ने कमाल की गेंदबाजी की 24 रनों के नुकसान पर खिलाड़ी ने 6 विकेट लिए, तो वहीं उन्होंने 8 ओवर में एक मेडेन ओवर भी डाला। वहीं बात अगर उनके बल्लेबाजी की करें तो उन्होंने टीम के लिए 12 गेंदों में 23 रनों की शानदार पारी खेली।

आरसीबी के लिए बेहद खराब रहा था आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

दरअसल श्रीलंकाई टीम का यह खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी की तरफ से भी खेलते हैं और इस सीजन में उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया था।

10.75 करोड़  की मोटी रकम के साथ आरसीबी टीम का हिस्सा बने वानिंदू हसारंगा ने आठ मुकाबले खेलते हुए महज 33 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लेने का काम किया।

Read More : भारतीय टीम का कप्तान न बनाये जाने पर छलका अश्विन का दर्द, लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘मेरे खिलाफी साजिश हुई..’

BCCI ने नहीं दिया Team India में मौका तो नीदरलैंड पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी अब विश्व कप में 88 रनों की तूफानी पारी खेल खिंचा सभी का ध्यान

vikramjit singh

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वॉलिवायर मुकाबले जिम्बाम्बे में खेले जा रही है मंगलवार को जहां ग्रुप 5 वां मुकाबला जिंबाब्वे बनाम नीदरलैंड के बारे में खेला ज्ञात वह इस मैच में भारतीय मूल के खिलाडी ने नीदरलैंड की तरफ से शानदार खेल दिखाते हुए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय फैंस के दिलों में भी जगह बनाई।

भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने जीता फैंस का दिल

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के खिलाड़ी विक्रमजीत सिंह है। जिन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला, तो उन्होंने नीदरलैंड की तरफ से खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फैंस के दिलों में जगह बनाई है। जिंबाब्वे के खिलाफ विक्रमजीत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

विक्रमजीत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 88 रनों की पारी खेली। उनके प्रदर्शन के दम पर ही टीम ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर जिम्बाब्वे टीम को 315 रनों का लक्ष्य दिया।

विक्रमजीत सिंह का क्रिकेट करियर

बात अगर भारतीय मूल के खिलाड़ी बिक्रमजीत सिंह के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने अपना पहला वनडे डेब्यू मुकाबला न्यूजीलैंड टीम की तरफ से 29 मार्च साल 2022 में खेला था। जहां उन्होंने 18 वनडे मुकाबले खेलते हुए 31.67 की औसत के साथ 570 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है।

ALSO READ: विश्व कप 2023 से पहले संजू सैमसन ने मचाया धमाल, 3 मैचों में 288 रन ठोक टीम इंडिया की दावेदारी की मजबूत

विश्व कप 2023 से पहले संजू सैमसन ने मचाया धमाल, 3 मैचों में 288 रन ठोक टीम इंडिया की दावेदारी की मजबूत

sanju samson

भारत को इस साल आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। जहां एशिया कप का आयोजन जहां अगस्त और सितंबर के महीने में किया जाएगा तो वहीं भारत के हाथों में बनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी तैयारियां भी जोरों शोरों से शुरू कर दी है।

जहां भारतीय टीम 12 साल के सूखे को इस ट्रॉफी के साथ जीतकर खत्म करना चाहेगी । लेकिन इस बीच आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जो इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अपने बल्ले से तबाही मचा रहा है।

वर्ल्ड कप से पहले इस बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

भारत की मेजबानी में साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में हर खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देकर खूब वाहवाही बटोर रहे कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं।

जहां घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरज रहा है। तो वहीं टीम इंडिया मैं यह खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में बल्ले से मचाया तूफान

हाल ही में समाप्त हुई रणजी ट्रॉफी में सैमसन ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया बता दें कि संजू ने रांची में काफी कम मुकाबले खेले उन मैचों में उन्होंने अपने आप को पूरी तरीके से साबित करके दिखा दिया है।

संजू सैमसन ने 3 मुकाबले खेले। जहां उन्होंने पांच पारी खेलते हुए 56 दशमलव 80 की औसत के साथ 284 रन बनाए हैं। इस पारी के दौरान 29 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।

ऐसे में अभी देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है संजू के शानदार प्रदर्शन को देखने के बावजूद भी बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया में जगह देता है या नहीं।

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए डेब्यू कर सकता है ऑटो चालक का बेटा, उमेश यादव से भी ज्यादा है घातक गेंदबाज

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए डेब्यू कर सकता है ऑटो चालक का बेटा, उमेश यादव से भी ज्यादा है घातक गेंदबाज

MUKESH KUMAR DEBUT

भारत को जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है जिसके लिए बीसीसीआई ने इस पूरे दौरे का शेड्यूल ऐलान कर दिया है। दो टेस्ट मुकाबले तीन वनडे और पांच मैचों की सीरीज खेलनी है, तो वहीं वेस्टइंडीज दौरे से ही भारत के अगले वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के साइकिल की शुरुआत हो जाएगी।

इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू दर्ज करा सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकता है यह खिलाड़ी

वेस्टइंडीज दौरे के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी, जहां पहला मुकाबला 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच डोमिनिका में विंडसर पार्क में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला 20 से 24 जुलाई के बीच में त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में होगा। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है।

टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव

ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पैसों T20 सीरीज में टीम इंडिया में कई सारे बड़े बदलाव हो सकते हैं। अगला डब्ल्यूटीपी फाइनल मुकाबला 2025 में खेला जाएगा। ऐसे में किसी नए खिलाड़ी को तैयार करने के लिए बीसीसीआई वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उमेश यादव को बाहर करने की ख़बरें आ रही हैं। उनकी जगह यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिलने की बात सामने आ रही है।

मुकेश कुमार का क्रिकेट करियर

बात अगर मुकेश कुमार के क्रिकेट करियर की करें तो बता रहे हैं कि मुकेश के पास घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार आंकड़े मौजूद है। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम इंडिया ए का हिस्सा थे और उस सीरीज में उन्होंने दो मुकाबले खेलते हुए 9 विकेट लिए थे।

इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने अभी तक 39 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलते हुए 149 विकेट लिए हैं उनके नाम लीची में 24 मैचों में 26 विकेट दर्ज है।

ALSO READ: IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने बनाया प्लान! इन 5 खिलाड़ियों को टीम से दिखाएगी बाहर का रास्ता, लिस्ट में सचिन के बेटे का भी नाम

Exit mobile version