LA ओलंपिक 2028 (LA Olympics 2028) में 100 सालों में पहली बार क्रिकेट का आयोजन हो रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने इसके लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि अभी इस टूर्नामेंट के आयोजन में 3 सालों का समय शेष है. तब तक भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. हालांकि इससे पहले हम आपको ओलंपिक 2028 (LA Olympics 2028) के लिए भारत की सम्भावित टीम के बारे में बताने वाले हैं.
हम जिस टीम के बारे में आपको बताने वाले हैं, वो सम्भावित टीम है और अगले 3 सालों में इस टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं, लेकिन हम आपको मौजूदा हालात के आधार पर सम्भावित टीम के बारे में बताने वाले हैं.
शुभमन गिल होंगे कप्तान तो अभिषेक के हाथो में होगी उपकप्तानी
LA ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को टी20 फ़ॉर्मेट में शामिल किया गया है. LA ओलंपिक 2028 में क्रिकेट टी20 में होना है, लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम की कमान शुभमन गिल के हाथो में होगी. मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव, भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव 35 सालों के हैं.
ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम में अगले 3 सालों तक मौका मिलना मुश्किल होगा, इसी वजह से बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव की जगह शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2026 के बाद टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी जाएगी, शुभमन गिल वनडे और टेस्ट में पहले से ही भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
LA ओलंपिक 2028 तक भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथो में होगी, तो उपकप्तान का पद खाली होगा, ऐसे में अभिषेक शर्मा को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है और उन्हें डिसीजन मेकिंग में शामिल किया जा सकता है, जिससे उन्हें और ज्यादा कांफिडेंस मिले.
LA Olympics 2028 में इन बल्लेबाजों को टीम इंडिया में जगह
LA ओलंपिक 2028 (LA Olympics 2028) में भारतीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अलावा बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा तिलक वर्मा (Tilak Varma) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
वहीं बतौर आलराउंडर टीम इंडिया में शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. बात अगर गेंदबाजी की करें तो कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
इसके साथ ही LA ओलंपिक 2028 (LA Olympics 2028) के लिए बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, इन दोनों गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हुए टी20 विश्व कप में भारत को जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.
LA Olympics 2028 के लिए भारत की 15 सदस्यीय सम्भावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
