LA 2028 Olympics: भारतीय टीम (Team India) को 10 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अपने कैम्पेन की शुरुआत करनी है. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में तैयारी में लगी हुई है. भारतीय टीम को अगले 2 सालों में 3 बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. पहला तो टीम इंडिया को अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना है, उसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की मेजबानी वाले विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) में हिस्सा लेना है.
वहीं 2028 में भारतीय टीम को ओलंपिक खेलना है, जो टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय टीम, ओलंपिक 2028 (LA 2028 Olympics) में किस टीम के साथ उतर सकती है.
LA 2028 Olympics से सूर्या की होगी छुट्टी, श्रेयस हो सकते हैं कप्तान
ओलंपिक 2028 (LA 2028 Olympics), टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जा सकता है. ऐसे में भारतीय टीम को इस फ़ॉर्मेट के लिए युवा टीम चुननी होगी, अब बात करें इस फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, लेकिन ओलंपिक 2028 में उनका खेलना मुश्किल है. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में 35 साल के हैं और अगले 3 सालों में वो 38 साल के हो जाएंगे, ऐसे में उनका इस फ़ॉर्मेट में बने रहना बेहद मुश्किल लग रहा है.
ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव मौजूद नही होते हैं, तो ऐसे में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का इस फ़ॉर्मेट में नया कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि श्रेयस अय्यर का व्यक्तिगत प्रदर्शन और बतौर कप्तान प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से टी20 में बेहद शानदार रहा है.
श्रेयस अय्यर के अलावा इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय
श्रेयस अय्यर के अलावा टीम में यशस्वी जयसवाल और अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, वहीं मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं.
वहीं ओलंपिक 2028 (LA 2028 Olympics) के लिए बतौर आलराउंडर अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही बतौर स्पिनर टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आएंगे, वहीं इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
LA 2028 Olympics के लिए संभावित टीम इंडिया
श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव.