Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘1 विकेट पर 100 रन था तभी मैंने..’, Kuldeep Yadav एक ओवर में 3 विकेट झटकने का खोला राज, झटके 4 विकेट

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav : भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला गया. रविवार को इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. पहले पाकिस्तान ने जिस तरह खेला यह फैसला गलत लगा लेकिन जल्द ही भारतीय स्पिनर  ने अपनी वापसी करायी. वरुण चक्रवर्ती ने पहला विकेट झटका, फिर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav ) ने पाकिस्तान को गेंद से नचाया और पाकिस्तान 146 रन बना सकी. वही भारतीय टीम को इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुरुआत बेहद खराब रही. 3 विकेट लगतार गिरने के बाद भारत पर दबाव था लेकिन एक छोर पर तिलक जमे रहे जिन्होंने मैच को अंतिम तक ले जाकर खत्म किया. मैच के हीरो रहे तिलक इस मैच में छा गए. लेकिन वही गेंदबाजी में अपना जलवा एशिया कप कुलदीप (Kuldeep Yadav ) ने बिखेरा है.

उन्होंने इस मैच में जब पाकिस्तान लगभग बड़े स्कोर के पास जा रही थी लेकिन भारतीय टीम के तरफ से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav ) ने बेहतरीन गेंदबाजी करायी. कुलदीप यादव ने कुल 4 विकेट झटके और मैच के बाद उन्होने अपने प्रदर्शन पर बातचीत में कई हम राज खोले.

‘1 विकेट पर 100 रन था तभी मैंने.. Kuldeep Yadav ने खोला राज

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पहले अचानक से पाकिस्तान की अपनी गेंदबाजी से बोलती बंद कर दी मैच का पूरा रुख बदल दिया उस पर बोलते हुए कहा कि,

“बेशक बड़े मैच जीतने के लिए स्पिन अभी भी भारत की ताकत है. बीच के ओवरों में गेंदबाजी करना बहुत ज़रूरी है. और हां, हम, वरुण और अक्षर, साथ खेल रहे हैं, ज़ाहिर है, यह एक शानदार अनुभव है. और हर किसी की भूमिका अलग होती है, आप जानते हैं. तो, ज़ाहिर है, उन्होंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की. 10-11 ओवर के बाद, उनका स्कोर लगभग 1 विकेट पर 100 रन था.

और हम जानते थे कि अगर आपको शुरुआत में कुछ विकेट मिल जाते हैं, और शायद जल्दी नहीं, लेकिन उसके बाद, 10 ओवर के बाद, अगर आपको कुछ विकेट मिल जाते हैं, तो ज़ाहिर है, किसी नए बल्लेबाज़ के लिए आकर आसानी से रन बनाना आसान नहीं होगा. और ज़ाहिर है, जब मैं चौथा ओवर फेंक रहा था, तो मैं उन्हें आउट करने की कोशिश कर रहा था. मैच से पहले, उन्होंने (हरि) बल्लेबाज़ों को गेंद डालने की लेंथ का स्क्रीनशॉट भेजा था. और ज़ाहिर है, तिलक का प्रदर्शन लाजवाब था. आप जानते हैं, आज उनका प्रदर्शन अविश्वसनीय था.

ALSO READ:फहीम अशरफ की नौटंकी भी नही आई काम, भारत ने कुलदीप और तिलक की बदौलत पाकिस्तान को लगाया सिंदूर

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...