Posted inक्रिकेट, न्यूज

चौथे टी20 से पहले कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप यादव को किया टीम इंडिया से बाहर, लौटे भारत, जानिए वजह

Gautam Gambhir and Kuldeep Yadav
चौथे टी20 से पहले कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप यादव को किया टीम इंडिया से बाहर, लौटे भारत, जानिए वजह

Kuldeep Yadav: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस टी20 सीरीज के पहले 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद टीम इंडिया 3 मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर सीरीज में खड़ी है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ, वहीं दूसरे टी20 को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता, वहीं तीसरा टी20 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया.

अब चौथे टी 20 से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. कोच गौतम गंभीर ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर ऑस्ट्रेलिया से भारत भेज दिया है.

Kuldeep Yadav को क्यों किया गया टीम इंडिया से बाहर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अब बाकी बचे 2 टी20 मैचों से रिलीज कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पोस्ट से दी है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमे बीसीसीआई की तरफ से लिखा गया है कि

“भारतीय टीम मैनेजमेंट ने गुजारिश की थी कि कुलदीप को टी20 सीरीज से रिलीज कर दिया जाए. जिससे वो इंडिया ए के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा 4 डे मैच खेल सकें. मैनेजमेंट चाहती हैं कि कुलदीप 14 नवंबर से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करें. कुलदीप भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में अब नियमित रूप से खेल रहे हैं. ऐसे में मैनेजमेंट उन्हे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है. “

Kuldeep Yadav को तीसरे टी20 से किया गया था बाहर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  को तीसरे टी20 से बाहर कर दिया गया था. तीसरे टी20 में कुलदीप यादव की जगह पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वाशिंगटन सुंदर को तीसरे टी20 में गेंदबाजी करने का मौका नही मिला था, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था.

वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 23 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली, वो अपना अर्द्धशतक तक पूरा नही कर सके, लेकिन उनके पारी की बदौलत भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल किया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

ALSO READ: “एक ही गलती को बार-बार….हरमनप्रीत कौर ने बताया अमोल मजूमदार का चक दे इंडिया वाला वो स्पीच जिससे भारत ने जीता विश्व कप

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...