Kuldeep Yadav Man of The Match: भारतीय टीम (Team India) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 5वें दिन वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को 7 विकेट से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के बाद भी भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल 2025-27 (ICC WTC Points Table 2025-27) में अभी भी नंबर 3 पर मौजूद है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिलेतारीफ़ है.
दिल्ली टेस्ट में भारत की जीत के असली हीरो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे, जिन्होंने 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. इसके लिए कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
मैन ऑफ द मैच बने Kuldeep Yadav ने जडेजा को दिया श्रेय
भारत के लिए दिल्ली टेस्ट मैच में 8 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि
“यह बिल्कुल अलग विकेट था. यहां ज्यादा ओवर डालना एक चुनौती थी. मुझे यहां गेंदबाजी करने में मजा आया. यहां कोई ड्रिफ्ट नहीं था. विकेट बहुत ड्राई था. ज्यादा ओवर डालना और विकेट हासिल करना मुझे बहुत पसंद है. मुझे बल्लेबाज को आउट करना अच्छा लगता है. मैंने पहले टेस्ट मैच में भी कुछ विकेट लिए, यहां भी विकेट निकाले. जडेजा का साथ होना बहुत अच्छा है. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में मेरा मार्गदर्शन किया है.”
Kuldeep Yadav ने भारत के लिए की शानदार गेंदबाजी
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी. इसके बाद जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की बदौलत सिर्फ 248 रन ही बना सके. इस दौरान कुलदीप यादव ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट झटका.
इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन खेलने उतरी, लेकिन इस दौरान वो बेहद शानदार प्रदर्शन की और 2 शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने 390 रन बनाए, इस दौरान भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह रहे. इन दोनों खिलाड़ियों ने 3-3 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 एवं रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिले.
ALSO READ: वेस्टइंडीज पर 2-0 से मिली जीत के बाद भारतीय टीम का WTC Final खेलना तय, टॉप पर है इन 2 टीमों का कब्जा