IND vs AUS TEAM INDIA BOXING DAY TEST Rohit Sharma

भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है. जहां भारतीय टीम को 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम बाकी के दोनों मैचों में जीत हासिल करती है, तो टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलने की दावेदार होगी.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) को देखते हुए भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में एक मजबूत टीम के साथ उतरने वाली है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने से टीम इंडिया की परेशानी और बढ़ गई है. ऐसे में आइए जानते हैं, चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

केएल राहुल रहे अनफिट तो अभिमन्यु ईश्वरन का Team India के लिए डेब्यू तय

मेलबर्न से टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है. ऐसे में अगर केएल राहुल बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट नही रहे तो उनकी जगह बेंच पर बैठे अभिमन्यु इश्ररन को मौका मिल सकता है. अभिमन्यु इश्वरन को काफी लंबे समय से टीम इंडिया में मौका मिल रहा है, लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नही मिला है.

केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है. अभिमन्यु इश्वरन और यशस्वी जायसवाल चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की हो सकती है Team India से छुट्टी

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल अब तक इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, ऐसे में शुभमन गिल को चौथे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. शुभमन गिल की जगह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान या फिर ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते हैं.

वहीं चौथे टेस्ट से मोहम्मद सिराज को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. मोहम्मद सिराज पिछले 3 सीरीज से फ्लॉप रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में बाकी बचे 2 मैचों में उन्हें मौका दिया जा सकता है.

चौथे टेस्ट के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान/ध्रुव जुरेल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

ALSO READ: Champions Trophy 2025 का फुल शेड्यूल आया सामने! जानिए कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला