Posted inक्रिकेट, न्यूज

वैभव सूर्यवंशी को मौका, जितेश शर्मा बने कप्तान, प्रियांश आर्य की एंट्री, एशिया कप के लिए BCCI ने भारतीय टीम का किया ऐलान

भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहाँ टी20 सीरीज खेला जा रहा है. पहला मैच रद्द करने के बाद दूसरा मैच भारत हार गया था. लेकिन तीसरा टी20 में भारतीय टीम में बदलाव हुआ और जीत भी हासिल की. इस मैच में विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह पर जितेश शर्मा को मौका मिला था. जितेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और नाबाद भारत को जीत दिलाई. इस बीच BCCI ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जितेश शर्मा को भारतीय टीम ए में एक महत्वपूर्ण जिमेदारी दी गयी है.

दरअसल, इसी महीने से राइजिंग स्टार्स एशिया (Asia Cup Rising Stars 2025) कप का आयोजन होना है, इसमें भारत की ए टीम खेलती हुई दिखाई देगी, और इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ए का कप्तान बनाया गया है.

वैभव सूर्यवंशी को मौका, जितेश शर्मा बने कप्तान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दौरान ही BCCI ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप (Asia Cup Rising Stars 2025) के लिए भारतीय टीम ए का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय ए टीम युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है. जिसमे भारतीय ए टीम की कमान जितेश शर्मा को दी गयी है. जितेश ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है लेकिन इस बीच उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया है.

वही इस टूर्नामेंट में आईपीएल में स्टार बने और इस समय भारतीय टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे वैभव सूर्यवंशी को भी मौका मिला है. टीम में उपकप्तान नमनधीर को बनाया गया है. टीम में रमनदीप सिंह को भी मौका मिला है जो भारतीय टीम में खेल चुके हैं.

14 नवम्बर से शुरू होगा टूर्नामेंट, पाकिस्तान से भी होगी भिड़ंत

राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आयोजन 14 नवंबर से होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला यूएई से होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान की ए टीमें 16 नवंबर दिन रविवार को एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी. इस टूर्नामेंट में वैभव के अलावा प्रियांश आर्या को भी मौका मिला है. उन्होंने आईपीएल में घातक बल्लेबाजी की थी.

राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत का शेड्यूल 

1 शुक्रवार, 14 नवंबर: भारत बनाम यूएई
2 रविवार, 16 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
3 मंगलवार, 18 नवंबर : भारत बनाम ओमान
4 शुक्रवार, 21 नवंबर – सेमीफाइनल -1
5 शुक्रवार, 21 नवंबर – सेमीफाइनल -2
6 रविवार, 23 नवंबर – फाइनल

राइजिंग स्टार्स एशिया 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) के लिए भारतीय ए टीम ऐलान

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया से फिर भिड़ेगी विश्व विजेता भारत, 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति, दीप्ती….

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...