Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए टूर्नामेंट से बाहर, इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी

Jasprit Bumrah Asia Cup 2025
एशिया कप 2025 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए टूर्नामेंट से बाहर, इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, टीम इंडिया तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का अंतिम मुकाबला खेल रही है. अब तक इस सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया 1-2 से सीरीज में पीछे है. भारतीय टीम को हर हाल में लंदन के ओवल में खेला जा रहा 5वां टेस्ट मैच जीतना होगा. भारतीय टीम इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना उतरी है.

5 मैचों की इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सिर्फ 3 मैच में ही खेलते नजर आए थे और इन 3 में से 2 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ. अब जसप्रीत बुमराह पर एक और बुरी खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट्स के अनुसार वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर रह सकते हैं.

एशिया कप 2025 से बाहर रह सकते हैं Jasprit Bumrah

रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप 2025 से बाहर रह सकते हैं. जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बीसीसीआई सिर्फ बड़े और महत्वपूर्ण सीरीज में ही मौका देती है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2025 से बाहर रखा जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया के कोच और कप्तान कोई रिस्क नही लेना चाहते हैं, ऐसे में एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से उन्हें बाहर रखा जा सकता है. जसप्रीत बुमराह ने टी20 फ़ॉर्मेट में अंतिम मैच टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में खेला था, उसके बाद से वो इस फ़ॉर्मेट से बाहर हैं, ऐसे में एशिया कप 2025 से भी वो बाहर रह सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह अगर एशिया कप 2025 से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह को छोड़कर किसी और गेंदबाज की जगह पक्की नही है.

इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में है और इंग्लैंड सीरीज के बाद ही टीम इंडिया को एशिया कप 2025 खेलना है, ऐसे में वो टीम इंडिया से बाहर रह सकते हैं. जसप्रीत बुमराह, एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के सामने होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह को टीम मैनेजमेंट 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 मैच ही खेल सकते हैं, वहीं वर्कलोड की वजह से ही जसप्रीत बुमराह सभी फ़ॉर्मेट में भारत के लिए खेलते नजर नही आते हैं, ऐसे में टी20 फ़ॉर्मेट में वो नजर नही आते हैं, इस फ़ॉर्मेट में वो अगले साल होने वाली टी20 विश्व कप 2026 में खेलते नजर आ सकते हैं.

ALSO READ: हिंदू होने के बावजूद वाशिंगटन सुंदर नाम क्यों रखा गया? इसके पीछे की है दिलचस्प कहानी, जानिए भारतीय टीम के ऑलराउंडर की कहानी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...