Ishan Kishan: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के अब तक 2 मैच खेले गए हैं, इस सीरीज के पहले मैच को भारत (Team India) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तूफानी पारी की बदौलत जीता था. वहीं दूसरे मैच को टीम इंडिया ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की बदौलत 7 विकेट से अपने नाम किया है. इस दौरान ईशान किशन ने मात्र 32 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली थी.
ईशान किशन (Ishan Kishan) पहले टी20 मैच में सिर्फ 8 रन ही बना सके थे, इसके बाद अब जब वो दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो तो कोच गौतम गंभीर ने उन्हें क्या मैसेज देकर मैदान में भेजा था, उसका खुलासा भारतीय टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अब किया है. ईशान किशन ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
पहले टी20 मैच में आउट होने के बाद Ishan Kishan को दिया गया था ये संदेश
मैच के तुरंत बाद STAR SPORTS से बात करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी विस्फोटक पारी के पीछे के कारण का खुलासा किया है. ईशान किशन ने कहा कि
“मुझसे कहा गया था दांत भींचकर मारना. मैं नागपुर में पहले मैच में आउट हो गया था. लेकिन टीम और कप्तान और सबने मुझे सपोर्ट किया. मैंने इस बार छक्का दांत भींचकर मारा. मैं बहुत खुश हूं. ज़रूर चाहता था कि शतक लगे और वो लगेगा भी. लेकिन खुश हूं कि मैं टीम के काम आया. सबका बेहद शुक्रिया.”
सूर्यकुमार यादव ने भी बांधे ईशान किशन के तारीफों के पूल
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी ईशान किशन के तारीफों के पूल बांधते हुए नजर आए, अपने पोस्ट मैच की शुरुआत करते हुए सूर्यकुमार यादव ने हर्षा भोगले से कहा कि
“पता नहीं ईशान किशन आज लंच में क्या खाकर आए थे. 6 रन पर 2 विकेट के बाद भी वो जिस अंदाज़ में बैटिंग (32 गेंदों पर 76 रन, 11 चौके, 4 छक्के) करते रहे वो अविश्वसनीय है.”
वहीं उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैच के दौरान मै ईशान से गुस्सा हो गया था. ईशान किशन ने पॉवरप्ले में ही मैच न्यूजीलैंड से छीन लिया था, जिसे लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
“मैं बीच में उनसे ख़फ़ा हो गया था कि उन्होंने पावर प्ले में मुझे बैटिंग का मौक़ा नहीं दिया. लेकिन मुझे संभलने का वक्त मिल गया. मैं खुश हूं और टीम खुश है. मैं टीम को वर्ल्ड कप तक ऐसे ही रखना चाहता हूं.”
