Rishabh Pant : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया अब एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी है। इस दौरान टीम इंडिया कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-11 के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। हालांकि, इस अभ्यास मैच में कुछ अनोखी घटनाएं देखने को मिलीं, जिसने फैंस के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं।
Rishabh Pant की जगह सरफराज खान ने विकेटकीपिंग की
शनिवार को शुरू होने वाला यह अभ्यास मैच बारिश के कारण पहले दिन अधूरा रह गया। सोमवार को मैच दोबारा शुरू हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की। इस दौरान Rishabh Pant को विकेटकीपिंग करते नहीं देखा गया। उनकी जगह सरफराज खान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाते नजर आए। इसने पंत की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
हालांकि, यह स्पष्ट हुआ कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant )ने कुछ समय तक विकेटकीपिंग की थी, लेकिन बाद में आराम करने के लिए ड्रेसिंग रूम चले गए। सरफराज ने उनकी जगह ली, लेकिन अपनी कीपिंग से प्रभावित करने में नाकाम रहे। 23वें ओवर में उन्होंने एक आसान कैच छोड़ दिया, जिसके बाद स्लिप में खड़े Rohit Sharma ने उन्हें हल्के-फुल्के अंदाज में पीछे से मुक्का मारा।
रोहित की बैटिंग पोजिशन में बदलाव की संभावना
पर्थ टेस्ट में रोहित अपने बेटे के जन्म के कारण अनुपस्थित थे, लेकिन एडिलेड टेस्ट में उनका खेलना तय है। रोहित ने अभ्यास मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह टेस्ट मैच में ओपनिंग छोड़कर पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं।
पर्थ टेस्ट में KL Rahul और Yashasvi Jaiswal ने ओपनिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में रोहित उनकी जोड़ी को बरकरार रखना चाहते हैं। वहीं, कप्तान Virat Kohli इस अभ्यास मैच में नहीं खेले, लेकिन एडिलेड में वह चौथे नंबर पर उतरेंगे।
ALSO READ: Delhi Capitals ने केएल राहुल के साथ किया खेल, 40 साल का ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान