Posted inक्रिकेट, न्यूज

3 खिलाड़ी जिन पर आईपीएल 2025 में हुई थी पैसों की बरसात अब शायद ही मिलेगा कोई खरीददार

venkatesh iyer Andre Russell IPL 2026
3 खिलाड़ी जिन पर आईपीएल 2025 में हुई थी पैसों की बरसात अब शायद ही मिलेगा कोई खरीददार

IPL 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए 16 दिसंबर का डेट फाइनल किया है. इस बार मिनी ऑक्शन का आयोजन भारत से बाहर अबू धाबी में होगा. आईपीएल 2026 के लिए छोटी नीलामी का आयोजन होना है, इसीलिए सभी टीमों ने कुछ ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन सिर्फ 1 दिन में ही खत्म हो जाएगा, सभी टीमें 5 या 6 खिलाड़ियों को ही इस नीलामी में अपने खेमे में शामिल करेंगी, मिनी ऑक्शन होने की वजह से इसमें खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शायद ही कोई खरीददार मिले.

IPL 2026 में शायद ही मिले इन 3 खिलाड़ियों को खरीददार

आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगा साबित हुए थे, लेकिन अब IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में शायद ही इन खिलाड़ियों को कोई खरीददार मिले.

वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, वो आईपीएल 2025 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे, लेकिन आईपीएल 2025 में वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया.

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2025 में 11 मैचों की 7 पारियों में 20.28 के साधारण औसत से सिर्फ 142 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 अर्द्धशतक लगाया था, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रनों का था, ऐसे में केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज करने का फैसला किया और अपने 23.75 करोड़ रूपये बचाए, अब आईपीएल 2026 में शायद ही कोई टीम वेंकटेश अय्यर पर इतनी बड़ी बोली लगाएगी.

रवि बिश्नोई

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को 11 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया था, लेकिन आईपीएल 2025 में वो कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके, वहीं आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंटस के लिए दिग्वेश राठी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया, इसी वजह से एलएसजी ने रवि बिश्नोई को रिलीज करने का फैसला किया, अब शायद ही कोई टीम उन पर इतनी बड़ी बोली लगाएगी.

जैक फ्रेजर मैकगर्क

जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने राइट टू मैच कार्ड के चलते  9 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज पुरे सीजन फ्लॉप रहा. अक्षर पटेल ने उन्हें 6 मैचों में मौका दिया, जिसमे 9.17 के औसत से वो सिर्फ 55 रन बना सके, इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया.

अब IPL 2026 में जैक फ्रेजर मैकगर्क को शायद ही 9 करोड़ रूपये में कोई फ्रेंचाइजी खरीदेगी, जैक फ्रेजर मैकगर्क को अब ऑस्ट्रेलिया टीम में भी मौका नही मिलता है.

ALSO READ: कुलदीप ने ली शादी की छुट्टी, गिल चोटिल, बुमराह को आराम दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...