IPL 2026 Players Trade List: बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए 15 दिसंबर की डेट फाइनल की है, उससे 1 महीने पहले यानि की आज 15 नवंबर को सभी टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. अपने खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज करने के पहले कुछ फ्रेंचाइजी ने आपस में ही खिलाड़ियों का ट्रेड कर लिया है.
संजू सैमसन(Sanju Samson) अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बजाय चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी उन्हें 18 करोड़ रूपये की सैलरी देगी, वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब सीएसके (CSK) का हिस्सा नही होंगे. वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और नीतीश कुमार राणा (Nitish Kumar Rana) ने भी अपनी टीम बदल ली है.
IPL 2026 से पहले हुई इन 10 खिलाड़ियों की ट्रेड, बीसीसीआई ने की पुष्टि
आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले फ्रेंचाइजी ने आपस में ही 10 खिलाड़ियों को ट्रेड किया है. इस ट्रेड में रविंद्र जडेजा को काफी नुकसान हुआ है, सीएसके में उन्हें 18 करोड़ रूपये की सैलरी आईपीएल 2025 में मिली थी, लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स उन्हें सिर्फ 14 करोड़ रूपये देगी. वहीं संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स के बराबर 18 करोड़ रूपये ही मिलेंगे.
इसके अलावा मोहम्मद शमी अब लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) का हिस्सा होंगे, तो नीतीश राणा अब अपने होम टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और शेरफान रदरफोर्ड को पहले ही अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अब लखनऊ सुपर जायंटस के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.
एक नजर में देखें IPL 2026 से पहले ट्रेड हुए खिलाड़ियों की लिस्ट और उनकी कीमत
- संजू सैमसन (CSK में ट्रेड) – 18 करोड़ रूपये
- रवींद्र जडेजा (RR में ट्रेड) – 14 करोड़ रूपये
- सैम करन (RR में ट्रेड) – 2.4 करोड़ रूपये
- मोहम्मद शमी (LSG में ट्रेड) – 10 करोड़ रूपये
- मयंक मारकंडे (MI में ट्रेड) – 30 लाख रूपये
- अर्जुन तेंदुलकर (LSG में ट्रेड) – 30 लाख रूपये
- शरफेन रदरफोर्ड (MI में ट्रेड) – 2.6 करोड़ रूपये
- शार्दुल ठाकुर (MI में ट्रेड) – 2 करोड़ रूपये
- नीतीश राणा (DC में ट्रेड) – 4.2 करोड़ रूपये
- डोनोवन फरेरा (RR में ट्रेड) – 1 करोड़ रूपये
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2026 – Player Trade updates
🧵 A look at all the trades ahead of today’s retention deadline 🙌
Details of all trades ▶️ https://t.co/wLTQBlcame pic.twitter.com/OfmEpSM4Bi
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2025
2 खिलाड़ियों के बदले राजस्थान ने संजू सैमसन को CSK का बनाया हिस्सा
आईपीएल 2025 में संजू सैमसन चोट की वजह से अधिकतर मैचों में टीम का हिस्सा नही रहे, वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास वैभव सूर्यवंशी एवं यशस्वी जायसवाल के पास विस्फोटक ओपनर होने की वजह से संजू सैमसन की जरूरत नही थी. राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा कमी आलराउंडर की खली.
View this post on Instagram
इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन के बदले सीएसके से रविंद्र जडेजा और सैमकरन के रूप में 2 घातक आलराउंडर लिए जो उनकी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. सैम करण को राजस्थान रॉयल्स जहां 2.4 करोड़ रूपये की सैलरी देगी, वहीं रविंद्र जडेजा को 14 करोड़ रूपये मिलेंगे, जबकि संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स 18 करोड़ रूपये देने वाली है.
ALSO READ: हरमनप्रीत कौर का खुलासा विराट कोहली और रोहित शर्मा नही इस दिग्गज कप्तान को मानती हैं अपना आदर्श
