Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए 15 दिसंबर की डेट फाइनल हुई है, उससे पहले सभी टीमों को अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंपनी होगी. अभी तक किसी भी टीम ने अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी नही की है, लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम से एक नाम सामने आ रहा है, जिसे आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रिलीज किया जा सकता है.
काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले 23 करोड़ के इस खिलाड़ी को रिलीज करके सभी को चौंका सकती है. ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास 23 करोड़ का पर्स मिनी ऑक्शन के लिए उपलब्ध होगा.
Sunrisers Hyderabad हेनरिच क्लासेन को कर सकती है रिलीज
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अपने सबसे खूंखार बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ऐसा करके फ्रेंचाइजी 23 करोड़ रूपये की मोटी रकम बचा सकती है. हेनरिच क्लासेन को फ्रेंचाइजी से सबसे ज्यादा रकम देकर रिटेन किया था. फ्रेंचाइजी ने कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ की रकम देकर रिटेन किया था, वहीं अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रूपये और हेनरिच क्लासेन को 23 करोड़ की सबसे ज्यादा कीमत देकर रिटेन किया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र ने कहा कि
“मजबूत फुसफुसाहट है और अगर SRH ऐसा करती है तो यह एक स्मार्ट कदम हो सकता है. 23 करोड़ रुपये अधिक के साथ नीलामी में उतरने से उन्हें महत्वपूर्ण कमियों को भरने का एक उचित मौका मिलेगा. एक प्रभावी गेंदबाजी आक्रमण तैयार करना और अपने मध्य क्रम को सही करना टीम का लक्ष्य है. वे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को वापस लगभग 15 करोड़ रुपये में हासिल करने का भी एक उचित दांव लगा सकते हैं.”
हेनरिच क्लासेन का कैसा रहा था आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ देकर हेनरिच क्लासेन को रिटेन किया था. हेनरिच क्लासेन ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. हेनरिच क्लासेन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद धीमी गति से किया था, लेकिन करियर के सर्वश्रेष्ठ 487 रनों के साथ 172.69 की स्ट्राइक रेट से अपनी पारी का समापन किया. इस दौरान हेनरिच क्लासेन ने इस सीजन में 1 शतक और 1 अर्द्धशतक भी लगाया था.
हेनरिच क्लासेन दुनिया के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियो में से एक हैं, जो अकेले ही अपनी टीम को जीताने की क्षमता रखते हैं. हेनरिच क्लासेन स्पिन के सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं. साउथ अफ्रीका की टीम के लिए हेनरिच क्लासेन सबसे बड़े मैच विनर हैं.
