आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) दुबई के जेद्दा शहर में हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सालों बाद एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को अपनी टीम में शामिल किया है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फैंस इस बात से हैरान हैं कि क्यों फ्रेंचाइजी ने रविचंद्रन अश्विन को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से ज्यादा पैसे दिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) से लगभग दोगुने से अधिक कीमत में खरीदा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अश्विन को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से ज्यादा पैसे क्यों दिया, इसका खुलासा खुद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने की है. उन्होंने इस बात को साफ तौर पर बता दिया है कि ऐसा करने के पीछे टीम की रणनीति क्या है.
CSK उठाना चाहती है चेपॉक पर अश्विन के अनुभव का फायदा
चेपॉक की पिच रविचंद्रन अश्विन की घरेलू पिच है. अश्विन ने इस पिच पर काफी मैच खेला है, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में रविचंद्रन अश्विन को खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2010 और आईपीएल 2011 में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
अब चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति भी यही है कि अश्विन के अनुभव का फायदा उठाया जाए, क्योंकि इस पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स को आधे मैच खेलने हैं. अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने सभी घरेलू मैच जीत जाती है, तो उसका फाइनल खेलना तय है.
CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई अंदर की बात
रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रूपये में खरीदा, जबकि धोनी को फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रूपये में रिटेन किया था. अब चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि
“अश्विन के लिए यह घर वापसी जैसा है, लेकिन वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. जैसा कि वेंकी (मैसूर) ने कहा, उनका जुड़ाव कीमत के बारे में नहीं है. आप देखते हैं कि कोई टीम में कैसे फिट बैठता है और अश्विन का चेन्नई के साथ भावनात्मक लगाव है, इसलिए वह अच्छी तरह फिट हो जाएंगे.”
स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि
“वह बेहतरीन स्पिनर हैं और उनके आंकड़े शानदार हैं. वह अपने करियर के अंतिम छोर की ओर हैं, लेकिन उनका अपार अनुभव और बल्लेबाजी का भी अनुभव, मुझे लगता है कि हम उनका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.”