Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल रात भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच महामुकाबला खेला गया, जहां टॉस जीतकर पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम मात्र 127 रन ही 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर बना सकी. भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच के दौरान न तो टॉस के समय और न ही मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम से हाथ मिलाया. भारतीय कप्तान के इस फैसले की अब भारत में तारीफ हो रही है.
भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav ने बताया क्यों नही मिलाया हाथ
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया. इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रध्दांजलि दी. इसके बाद जब सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई कि क्यों उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नही मिलाया.
This win is dedicated to the armed forces of India and the victims of the Pahalgam attack. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/ueF1cev152
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 14, 2025
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि
“हम लोग बीसीसीआई और सरकार के साथ पूरी तरह से सहमत हैं. हमने एक फैसला किया था कि हम यहां पर केवल खेलने के लिए आए हैं. हमने एक करारा जवाब दिया, कुछ चीजें जीवन में खेल भावना से आगे होती है. मैंने पहले ही जवाब दे दिया. मैंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कह दिया था कि हम पहलगाम के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ एकजुटता दर्शाते हैं. हमारे सैन्य बलों के जिन जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया उन्हें यह जीत समर्पित करते हैं.”
भारतीय फैंस ने सूर्यकुमार यादव को बताया सच्चा कप्तान
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के इस फैसले पर भारतीय फैंस ने उनकी तारीफ़ की है. एक ट्वीटर यूजर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ करते हुए उन्हें सच्चा कप्तान बताया है. वहीं एक फैंस ने कहा कि “टीम इंडिया ने बता दिया कि बाप बाप होता है.”
After hitting winning shot Suryakumar Yadav and Dube didn’t make any handshake.
The boys didn’t have the power to cancel the game but they had the power to win and they won and gave belt treatment in the ending.#INDvsPAK#PKMKBForeverpic.twitter.com/ZylMU63psL
— Vikas Yadav (@imvikasyadav_1) September 14, 2025
No handshake by Indian team.
Pakistan waited for handshake but India went to the dressing room and closed the doors.
What a humiliation by Indian team 🤣
Belt treatment for Porkis#INDvPAK #IndianCricket #INDvsPAK #indvspak2025 #AsiaCupT20 #AsiaCup #ShubmanGill #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/zXMXZEmiuP
— Aman (@dharma_watch) September 14, 2025
“India wins, but no handshake with Pakistan. This isn’t just cricket, it’s a message for Pahalgam. 🔥🇮🇳”#INDvsPAK | Surya kumar Yadav | Abhishek Sharma | Tilak verma | Kuldeep Yadav | pic.twitter.com/cDDfK9P9aQ
— Harsh Vardhan (@harshvard100710) September 14, 2025