"वो केएल राहुल और शुभमन गिल से हर मामले में बेहतर है" इस खिलाड़ी को नहीं मिला बांग्लादेश के खिलाफ मौका तो BCCI पर भड़के लोग

19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. बीसीसीआई (BCCI) ने अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की कमान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में दी है. इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई है.

KL Rahul और Shubman Gill को टीम में देखकर भड़के लोग

बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया है. शुभमन गिल को भारतीय टीम में मौका मिलना तय था, लेकिन केएल राहुल को लेकर पेंच फंसा हुआ था. भारतीय टीम में केएल राहुल और शुभमन गिल को देखकर फैंस काफी हैरान रह गये.

केएल राहुल का टीम इंडिया के लिए लगातार फ्लॉप शो जारी है, जबकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई ने उन सभी को नजरअंदाज कर केएल राहुल को टीम में मौका दिया, जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने शुभमन गिल और केएल राहुल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम इंडिया में मौका देने की मांग उठाई.

भारतीय फैंस ने उठाई ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में मौका देने की मांग

भारतीय फैंस ने ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह देने की मांग उठाई. भारतीय फैंस का कहना था कि केएल राहुल से ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन हाल में बेहतर रहा है, ऐसे में केएल राहुल से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलना चाहिए था.

वहीं कुछ फैंस का कहना था कि ऋतुराज गायकवाड़ को बिना मौका दिए टीम इंडिया से बाहर करना गलत है, क्योंकि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया ऐसे में उन्हें बिना खेले बाहर करना गलत है.

आइए देखते हैं एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर भारतीय फैंस कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ टीम ऐलान होते ही इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, चयनकर्ता बर्बाद करने पर तुले इस खिलाड़ी का करियर