Mohammed Siraj Team India

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच के 2 मैच की टेस्ट सीरीज होनी. जिसके पहले टेस्ट के लिए BCCI ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज  में कई खिलाड़ी नाम पहले से तय थे. तो वही कुछ खिलाड़ियों का लम्बे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुआ है. 16 सदस्यीय भारतीय टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है.

इस टीम केएल राहुल और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी जिसका नाम भी इस टीम में होने की आशा की जा रही थी लेकिन उस खिलाड़ी को टीम से बाहर रखा गया है.

बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी के साथ चयनकर्ता ने किया नाइंसाफी

बाग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के चयन के बाद चयनकर्ता से एक खिलाड़ी को बाहर रखने पर क्रिकेट प्रेमी भड़के हुए है. वह खिलाड़ी है ऋतुराज गायकवाड़. भारतीय टीम में हमेशा कंसिस्टेंसी से रन बनाने वाला बल्लेबाज के साथ नाइंसाफी हुआ है. ऋतुराज गायकवाड़ की बात कारे तो उनको श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 में भी मौका नहीं दिया गया  था.

जबकि उससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेली थी. दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी टीम के कप्तान ऋतुराज को बनाया गया है. उन्होंने अपनी टीम को जीत भी दिलायी. इसके बावजूद चयनकर्ता  ने बांग्लादेश सीरीज के लिए उनको लगातार नजरअंदाज कर रहे है.

ऋतुराज का शानदार है करियर

ऋतुराज गायकवाड़ को हाल ही में एशियन गेम्स में हुए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. उसमे भारत ने गोल्ड मैडल जीतकर लाया. वही आईपीएल में धोनी ने CSK के लिए उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना और कप्तान बनाया. वह मौजूदा समय में चल रहे है दलीप ट्रॉफी में भी इंडिया सी के कप्तान है और पहला मैच में उन्हें जीत भी मिली. लेकिन फिर चयनकर्ता ने उनके साथ नाइंसाफी कर दिया है.

गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक 6 वनडे और 23 T20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में वो अभी भी डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं और एक बार फिर इंतजार का समय बढ़ा दिया है। IPL में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अब तक कुल घरेलू क्रिकेट में कुल 28 फर्स्ट क्लास  2041 रन बनाये है और 6 शतक लगा चुके है.

ALSO READ:सूर्या बाहर, 2 खिलाड़ी का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए फाइनल हुई भारतीय टीम, ये खिलाड़ी नया कप्तान